Advertisement

IPL: जहीर खान ने भी माना मुंबई करती है धीमी शुरुआत, सूर्यकुमार और ईशान फिट

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के क्रिकेट डायरेक्टर जहीर खान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम के प्रदर्शन को लेकर एक अहम बयान दिया है.

Zaheer Khan (Getty) Zaheer Khan (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • जहीर ने भी माना धीमी शुरुआत करती है मुंबई इंडियंस
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले एक अच्छी खबर
  • सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन फिट

मुंबई इंडियंस (MI) के क्रिकेट डायरेक्टर जहीर खान ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की 5 बार की चैम्पियन धीमी शुरुआत करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आईपीएल जैसे लंबे टूर्नामेंट में टीम का माहौल उत्साहपूर्ण बनाए रखना काफी महत्वपूर्ण है. पिछले सीजन की तरह इस बार भी ऐसा ही रहा और मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही, उसे 27 मार्च को अपने शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

जहीर खान ने दिया टीम को लेकर बड़ा बयान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ शनिवार को DY Patil स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से पहले कहा, 'हम किन खिलाड़ियों को ले सकते हैं, इन विकल्पों के बारे में काफी बातें होती रहीं. पहला मैच हमेशा ही मुश्किल होता है और मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट के पहले मैच में कैसा करती रही है, इससे आप वाकिफ ही हो. इसलिए आमतौर पर हम धीमी शुरुआत ही करते हैं.'

उन्होंने कहा, 'यह लंबा टूर्नामेंट है इसलिए आपको टीम के माहौल को उत्साहपूर्ण बनाए रखना होगा. मैं कहूंगा कि बहुत जल्दबाजी है इसलिए पूरा दल इसे ऐसे ही देख रहा होगा. टीम में हर खिलाड़ी का उत्साह और तैयारी बहुत ही शानदार है. हम पहली जीत की तलाश में हैं.' जहीर ने यह भी पुष्टि की कि उनके टॉप बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उंगली में चोट से उबरने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के लिए टीम में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement

सूर्यकुमार और ईशान दोनों खिलाड़ी पूरी तरह फिट

बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर जहीर ने कहा, 'जैसा कि मैंने पहले ही कहा वह अभ्यास कर रहे हैं और हम उनका इंतजार कर रहे थे और वह अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे.' फरवरी में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में फील्डिंग करते हुए उनकी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था और वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इससे उबर रहे थे.

हालांकि मुंबई इंडियंस के पहले मैच में ईशान किशन के पैर के अंगूठे में शार्दुल ठाकुर की यॉर्कर लग गई थी और उनकी जगह आर्यन जुयाल ने विकेटकीपिंग की थी. लेकिन जहीर ने कहा कि किशन अगले मैच के लिए फिट हैं. उन्होंने कहा, 'वह (किशन) पूरी तरह ठीक हैं. वह नियमित अभ्यास कर रहे हैं और हमें अगले मैच से पहले काफी समय भी मिल गया जिससे उन्हें मदद मिली.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement