
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए एक नया ठिकाना मिल गया है. रॉशिमरोन हेटमायर इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. हेटमायर के लिए पिछला सीजन काफी सफल रहा था. पिछले सीजन हेटमायर ने दिल्ली के लिए 13 पारियों में 168 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी और साथ ही उन्होंने 12 छक्के जड़े थे.
राजस्थान के साथ जुड़ने से उत्साहित
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज एक बार फिर से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी लीग में दिखाने के लिए बेकरार हैं. आजतक से खास बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मैदान पर उतरने के लिए काफी उत्साहित हूं. मैंने अपने दोस्त एविन लुईस से टीम के बारे में कुछ बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और मैं बस खुद का आनंद लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.' राजस्थान रॉयल्स ने हेटमायर को 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा था.
राजस्थान रॉयल्स शिमरोन हेटमायर की तीसरी IPL टीम होगी. उन्होंने लीग में अपने अभी तक के सफर के बारे में बात करते हुए कहा, 'आरसीबी में आईपीएल में मेरा पहला सीजन एक युवा खिलाड़ी के तौर पर चुनौतीपूर्ण था और टीम में एकमात्र वेस्टइंडियन होने के नाते फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शुरुआत करना कठिन था. आईपीएल, सामान्य तौर पर, एक अच्छा सीखने का अनुभव रहा है जिसने मुझे अपने और अपने खेल को अलग तरह से देखना सिखाया है.'
उन्होंने आजतक से खास बातचीत में कहा कि उनपर उनके प्राइस टैग को लेकर कोई दबाव नहीं होगा, हेटमायर ने बातचीत में कहा, 'मुझ पर कीमत का कोई दबाव नहीं है, जब मैं मैदान पर होता हूं तो रॉयल्स की मदद करना ही मेरे लिए एक चुनौती होगी. प्राइस टैग वास्तव में मेरे लिए मायने नहीं रखता है, यह मेरे द्वारा बनाए गए रन हैं जो टीम में योगदान करने में मदद करते हैं.'
राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा की मेगा ऑक्शन के वक्त काफी तारीफ हुई थी. हेटमायर ने संगकारा के साथ काम करने के अवसर पर कहा, 'कुमार संगकारा जैसे खिलाड़ी के नेतृत्व में खेलना काफी रोमांचक है. मैंने उनके बारे में काफी असाधारण बातें सुनी हैं और अपने खेल के कुछ पहलुओं पर उनकी राय लेने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जो न केवल सफेद गेंद के फॉर्मेट में बल्कि लंबे संस्करण में भी बेहतर बनने में मदद कर सकता है.'
राजस्थान रॉयल्स को IPL के 15वें सीजन के लिए खिताब का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. इस बात को लेकर उन्होंने कहा, 'हां, इस साल हमारे पास जो टीम है, उसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा मानना है कि इस साल कप को घर लाने के लिए टीम में काफी संभावनाएं हैं.' राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला लीग मुकाबला 29 मार्च को पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. इस साल भी टीम की कमान संजू सैमसन के हाथो में है.
रिपोर्ट: नितिन कुमार श्रीवास्तव