
इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन में जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस जोड़ी को साल 2019 में हुए मांकड़ वाकये के बाद से अक्सर विवादित माना जाता रहा है, लेकिन IPL के 15वें सीजन में ये दोनों खिलाड़ी एक ही टीम के साथ खेलते हुए नजर आने वाले हैं. राजस्थान के अश्विन को खरीदते ही मांकड़ विवाद को याद करते हुए दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए उस वाकये को खूब याद किया गया है.
'अश्विन और चहल हैं बेस्ट'
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने मौजूदा समय में अपने साथी रविचंद्रन अश्विन की तारीफ की है. उन्होंने टीम को लेकर बात की और कहा, 'हम टीम में इतने बेहतरीन खिलाड़ियों को लेकर काफी खुश हैं. जाहिर है, (रविचंद्रन) अश्विन और (युजवेंद्र) चहल दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं, और एक महान तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ, मुझे लगता है कि आने वाला सीजन हमारे लिए वास्तव में रोमांचक है.'
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर एशेज सीरीज में चोट के बाद चौथे टेस्ट के बाद हिस्सा नहीं ले पाए थे, जिसके बाद वह 2 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे. इस वक्त को याद करते हुए बटलर ने कहा, 'मुझे वास्तव में क्रिकेट से अलग कुछ करना काफी जरूरी लगा. जब आप थोड़ा सा भी नहीं खेलते हैं तो यह अतिरिक्त प्रेरणा और उत्साह लाता है. बेशक, मैं अपनी फिटनेस को जरूरी समझता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी क्रिकेट किट को थोड़ा दूर रखना महत्वपूर्ण था.'
राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और युवा यशस्वी जयसवाल के साथ जोस बटलर को भी रिटेन किया था. बटलर ने कहा, 'जाहिर है, मुझे पता था कि संजू और यश (यशस्वी जायसवाल) के साथ टीम ने मुझ पर भरोसा किया है. नीलामी से पहले बहुत सारी बातचीत हुई थी, और हम सिर्फ एक मजबूत टीम बनाने की कोशिश पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, जिसमें टूर्नामेंट जीतने के लिए जरूरी सभी बातें शामिल हों.' राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ पुणे में 29 मार्च को खेलेगी.