Advertisement

IPL 2022, Ravindra Jadeja: रवि शास्त्री ने चेन्नई के इस फैसले पर उठाए सवाल, सामने रखी टीम की सबसे बड़ी गलती

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अब तक भुलाने जैसा रहा है. चेन्नई ने 4 मुकाबलों में सभी में हार का सामना किया है.

Mahandra Singh Dhoni and Ravindra jadeja (IPL) Mahandra Singh Dhoni and Ravindra jadeja (IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • रवि शास्त्री ने चेन्नई के इस निर्णय पर खड़े किए सवाल
  • अब तक चेन्नई को मिली सभी मुकाबलों में हार

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल शुरू होने के ठीक पहले टीम की कमान रवींद्र जडेजा के हाथों में दे दी थी. चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत आईपीएल के 15वें सीजन में काफी खराब रही. चेन्नई ने अब तक चारों मुकाबले गंवा दिए हैं. प्वाइंट्स टेबल पर चेन्नई की टीम 10वें पायदान पर है. चेन्नई की टीम के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement

चेन्नई के फैसले पर खड़े किए सवाल

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने चेन्नई टीम के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. शास्त्री का मानना है कि चेन्नई को फाफ डुप्लेसिस को टीम से अलग नहीं होने देना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से रवींद्र जडेजा को अभी अपने खेल पर ही फोकस करना चाहिए था. चेन्नई सुपर किंग्स को फाफ डुप्लेसिस को टीम से नहीं जाने देना चाहिए था.' साथी ही उन्होंने  डुप्लेसिस को ही चेन्नई टीम का कप्तान बनाने की भी वकालत की. डुप्लेसिस मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभाल रहे हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, पहले नंबर के खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जडेजा, फिर महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. फाफ डुप्लेसिस को मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Advertisement

डुप्लेसिस को बनाना चाहिए था कप्तान'

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'अगर महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई टीम की कमान छोड़ने के बारे में सोच रहे थे, तब फाफ डुप्लेसिस को ही टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए था. और रवींद्र जडेजा को सिर्फ बतौर खिलाड़ी रहना चाहिए था, तब शायद चेन्नई टीम की स्थिति और बेहतर होती.' फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 में से 3 में जीत दर्ज की है. RCB तीसरे नंबर पर मौजूद है. 

हालांकि अभी भी कई मौकों पर चेन्नई के लिए महेंद्र सिंह धोनी ही मोर्चा संभाले हुए नजर आते हैं. शनिवार दोपहर को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से मात दी. हैदराबाद भी सीजन के अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहा. चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला 12 अप्रैल को DY Patil स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement