Advertisement

IPL 2022, Virat Kohli: RCB के नए कप्तान पर विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- पहले से ही सब साफ था

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की ओर से 27 मार्च को 2013 के बाद पहली बार विराट कोहली बतौर बल्लेबाज पंजाब के खिलाफ मैदान में कदम रखेंगे.

Virat Kohli (RCB) Virat Kohli (RCB)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • विराट कोहली ने डु प्लेसिस को लेकर दिया बड़ा बयान
  • चार बार के आईपीएल विजेता खिलाड़ी डु प्लेसिस करेंगे कप्तानी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा कि फाफ डु प्लेसिस के मजबूत लीडरशिप स्किल के कारण ही टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए उन्हें कप्तान बनाने का फैसला किया. कोहली 2008 में आईपीएल शुरू होने के बाद से ही RCB का हिस्सा हैं और 2013 से वह टीम के कप्तान थे. उन्होंने पिछले साल के आईपीएल के बाद कप्तानी छोड़ दी थी

Advertisement

'निलामी के वक्त ही साफ थी योजना'

आरसीबी की कप्तानी अब चार बार के आईपीएल विजेता खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस करेंगे, जिन्हें RCB ने पिछले महीने मेगा नीलामी में सात करोड़ रुपए में खरीदा था. कोहली ने RCB के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा, 'नीलामी में फाफ को चुनना, हमारी यह योजना बहुत साफ थी. हमें ऐसे कप्तान की आवश्यकता थी जो बेहद सम्मानित हो.' उन्होंने कहा, 'वह टेस्ट कप्तान रहे हैं और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटर हैं. RCB में हम उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं. वह अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएंगे.'

RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'हम सभी के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं. मुझे विश्वास है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल), दिनेश कार्तिक और अन्य सभी साथी उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट का आनंद लेंगे.' कोहली सोमवार को आरसीबी के प्रैक्टिस सेशन में शामिल हुए. भारतीय बल्लेबाजी के दिग्गज ने पहले कहा था कि उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह अपने वर्कलोड को ठीक से मैनेज करना चाहते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह अविश्वसनीय है कि आईपीएल ने इतनी लंबी यात्रा पूरी कर ली है. मैं नई ऊर्जा के साथ यहां हूं क्योंकि मैं बहुत सारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से मुक्त हूं.' नए कप्तान के नेतृत्व में RCB अपना पहला मुकाबला 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement