Advertisement

IPL: जीत की हैट्रिक लगा पाएगी राजस्थान टीम? RCB से होगी कड़ी टक्कर

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. राजस्थान की टीम अब तक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है.

Faf Du Plessis and Sanju Samson (IPL) Faf Du Plessis and Sanju Samson (IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • IPL में आज RCB का मुकाबला RR से
  • वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा ये मैच

आईपीएल के 15वें सीजन के 13वें मैच में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी. राजस्थान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. उसने सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस को मात दी है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक में जीत मिली, जबकि दूसरे में उसे हार झेलनी पड़ी. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा

Advertisement

लगातार दो जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं. उसने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपनी छाप छोड़ी है. मुंबई के खिलाफ जोस बटलर और शिमरॉन हेटमेयर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता था और टीम को बड़े स्कोर की तरफ ले गए थे. 

हसारंगा से सावधान रहने की जरूरत

राजस्थान के बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज की पेस और लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा की फिरकी से सावधान रहने की जरूरत है. हसारंगा ने कोलकाता के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट झटके थे, जिससे केकेआर का मध्यक्रम बेबस दिखा था. सभी की नजरें युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर भी होंगी. यशस्वी अब तक दोनों मुकाबलों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. 

बेंगलुरु के लिए सीनियर बल्लेबाज अहम

बेंगलुरु के शीर्ष क्रम में फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली जैसे धुरंधर मौजूद हैं. साथ ही दिनेश कार्तिक के रूप में बेंगलुरु के पास बेहतरीन फिनिशर भी मौजूद है. राजस्थान की तगड़ी गेंदबाजी के सामने बेंगलुरु के ये तीनों बल्लेबाज बेहद अहम साबित होंगे. कोलकाता के खिलाफ विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे थे.

Advertisement

राजस्थान के गेंदबाज विराट की इसी कमजोरी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे. राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के रूप में दो बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं. बीच के ओवरों में यह दोनों गेंदबाज अगर विकेट निकलाने में कामयाब होते हैं बेंगलुरु की टीम को मुसीबत का सामना करना पड़ा सकता है. इन दो गेंदबाजों के अलावा राजस्थान रॉयल्स के नई गेंद से गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट युवा बेंगलुरु की टीम के सामने फायदेमंद साबित हो सकते हैं. 

अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर

अंकतालिका में राजस्थान 2 मुकाबलों में 2 जीत के साथ पहले नंबर पर मौजूद है. एक और जीत उसे प्वाइंट्स टेबल पर और मजबूत करेगी. वहीं, बेंगलुरु को अंकतालिका में बेहतर स्थिति में आने के लिए यह मुकाबला अपने नाम करना बेहद अहम है. बेंगलुरु के नाम 2 मुकाबलों में 1 जीत साथ 2 अंक हैं. RCB प्वाइंट्स टेबल पर सातवें नंबर पर है.  

कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?

वानखेड़े स्टेडियम में ओस की असर देखने को मिल सकता है, हालांकि अब तक खेले गए मुकाबलों मे शुरुआती दौर में ओस का काफी असर देखने को मिला था. लेकिन धीरे-धीरे यह ट्रेंड भी खत्म होता दिख रहा है. मुकाबले के दौरान तापमान 31 से 29 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. वानखेड़े का मैदान छोटा है, जिससे बल्लेबाजों को लंबे शॉट खेलने में आसानी रहती है. हालांकि नई गेंद से गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी. 

Advertisement

संभावित प्लेइंग इलेवन- 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (कीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान & कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement