Advertisement

RCB vs CSK Predicted Playing XI IPL 2022: RCB का बढ़ा सिरदर्द, हर्षल पटेल की जगह किसे मिलेगा मौका, हेजलवुड भी लाइन में

आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती मुकाबले खराब साबित हुए हैं, चेन्नई ने अब तक अपने चारों मुकाबले गंवाए हैं.

Harshal Patel (IPL) Harshal Patel (IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • सिद्धार्थ कौल के मिल सकता है मौका
  • DY Patil स्टेडियम में मुकाबला

अपनी पहली जीत की तलाश में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम मंगलवार शाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक इस सीजन में अपने चार मुकाबले गंवाए हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 4 में से 3 में जीत दर्ज की है. DY Patil स्टेडियम में बेंगलुरु की मजबूत बल्लेबाजी के सामने चेन्नई के गेंदबाजों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. 

Advertisement

दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में चेन्नई के लिए गेंदबाजी आक्रमण क्रिस जॉर्डन, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो संभाल रहे हैं. चेन्नई इस मुकाबले में लगातार असफल रहे मुकेश चौधरी की जगह दूसरे युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को मौका दे सकती है. वहीं, बल्लेबाजी में चेन्नई बिना किसी बदलाव के मुकाबले में उतर सकती है, हालांकि उसे अपने ओपनिंग बल्लेबाजों से बेहतर शुरुआत की उम्मीद जरूर रहेगी. 

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में सिद्धार्थ कौल को मौका मिल सकता है. हालांकि RCB की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड को भी शामिल किया जा सकता है. डेविड विली बेंगलुरु के लिए नई गेंद से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. बेंगलुरु के पास फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, वानिंदु हसारंगा और विली के रूप में 4 विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं. इन सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में हेजलवुड की वापसी के लिए RCB को भी माथापच्ची करनी होगी. 

Advertisement

संभावित प्लेइंग इलेवन- 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (कीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (कीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्ष्णा, क्रिस जॉर्डन, तुषार देशपांडे 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement