Advertisement

IPL 2022, Rashid Khan: पहली बार SRH के खिलाफ खेले राशिद खान, अब मुरलीधरन ने बताया क्यों नहीं रिटेन कर पाए

साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपना डेब्यू करने वाले राशिद खान पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए. राशिद पिछले सीजन तक हैदराबाद के साथ ही थे.

Rashid Khan (IPL) Rashid Khan (IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST
  • पहली बार हैदराबाद के खिलाफ खेले राशिद
  • गुजरात के लिए झटका एक विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर इस सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते नजर आ रहे हैं. सनराइजर्स ने राशिद खान को रिटेन नहीं किया था, बल्कि कप्तान केन विलियमसन के साथ दो युवा भारतीय खिलाड़ियों अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया था. हैदराबाद के इस फैसले पर चर्चा भी काफी हुई थी. हैदराबाद के गेंदबाजी कोच ने मुथैया मुरलीधरन ने इस निर्णय को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

राशिद खान को रिटेन क्यों नहीं किया गया?

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुरलीधरन ने कहा, 'हम उन्हें (राशिद खान) जाने नहीं देना चाहते थे, लेकिन यह भी सच था कि हम उनका खर्च वहन नहीं कर सकते थे.' मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जाता है कि राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद से बतौर पहले खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने की मांग सामने रखी थी. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये के अलावा अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 

लेग स्पिनर राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2017 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जिसके बाद से लगातार वह पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ ही जुड़े रहे. राशिद ने हैदराबाद के लिए 76 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 93 विकेट हैं. इस सीजन के पहले गुजरात टाइटन्स ने राशिद खान को 15 करोड़ रुपए में अपनी टीम में ड्राफ्ट के जरिए शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या के साथ शामिल किया था. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी. राशिद खान ने इस मुकाबले में 4 ओवरों में 28 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. गुजरात के लिए राशिद खान 4 मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम कर चुके है. हालांकि गुजरात के लिए अब तक 4 मुकाबलों में उनके बल्ले से बड़े हिट देखने को नहीं मिले हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement