नीलामी की शुरुआत शिखर धवन से हुई, जिन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. पहले दिन ऑक्शन में कई फैसले चौंकाने वाले रहे, आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा तो दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपये खर्च हुए.
इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया है, दिन की आखिरी बोली नेपाल के संदीप के नाम थी. लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. अब एक बार फिर रविवार को आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू होगा, दोपहर 12 बजे से टीमें ऑक्शन करेंगी. जो खिलाड़ी आज नहीं बिक पाए हैं, उन्हें कल एक बार फिर मौका मिलेगा.
आर. साई किशोर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली. 20 लाख से शुरू हुआ ये इस प्लेयर का प्राइस 3 करोड़ तक पहुंचा. अंत में गुजरात टाइटन्स ने साई किशोर को खरीदा.
क्लिक करें: ईशान ने बनाया रिकॉर्ड, दीपक पर भी बरसे पैसे, 10 करोड़ से ज्यादा में बिके ये प्लेयर
आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख, केएम आसिफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीद लिया है. जबकि आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
अब विकेटकीपर्स का ऑक्शन हो रहा है, दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद को किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
क्लिक करें: 'प्यार नाल ट्रॉफी जित के आवांगे', पंजाब किंग्स में शामिल हुए धवन, पंजाबी में ही दिया मैसेज
कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, जबकि राहुल तेवतिया की बोली 40 लाख से शुरू होकर 9 करोड़ तक पहुंची और उन्हें गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है.
फिनिशर शाहरुख खान के लिए 40 लाख रुपये से बोली शुरू हुई और जबरदस्त जंग देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आर-पार की जंग चली. लेकिन एक बार फिर प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने ही शाहरुख खान को खरीदा और इस बार उन्हें 9 करोड़ की रकम देनी पड़ी.
अनकैप्ड ऑलराउंडर में रियान पराग के लिए 30 लाख से बोली शुरू हुई, जो 3.80 करोड़ रुपये तक गई. रियान को राजस्थान रॉयल्स ने ही खरीदा है, वह पहले भी इसी टीम के लिए खेलते थे. युवा अभिषेक शर्मा के साथ भी ऐसा ही हुआ, 20 लाख के बेस प्राइस वाले अभिषेक के लिए पंजाब और हैदराबाद में होड़ लगी. अंत में 6.50 करोड़ में अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.
रैना से लेकर स्मिथ तक, इन खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा
इन खिलाड़ियों के ना बिकने से हैरान कांग्रेस नेता, लिखा- मेरी टीम होती तो...
अंडर-19 वर्ल्डकप से जूनियर डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले डेवाल्ड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.
प्रियम गर्ग को 20 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. रजत पाटीदार को किसी टीम ने नहीं खरीदा है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले अभिनव सदारंगानी को गुजरात ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है.
क्लिक करें: धोनी से ज्यादा कीमत पाएगा ये गेंदबाज, CSK ने दी 7 गुना ज्यादा कीमत
हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते रहे हैं. जबकि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा को किसी टीम ने नहीं खरीदा है.
क्लिक करें: ऑक्शन में छाईं सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन, फैंस बोले- हार्ट अटैक मत दे देना
दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर के लिए ऑक्शन में जबरदस्त जंग देखने को मिली. 75 लाख रुपये से राहुल चाहर की बोली शुरू हुई, जिसके बाद दिल्ली, पंजाब और मुंबई की ओर से बोलियां लगाई गईं. अंत में पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
स्पिनर्स के सेट की शुरुआत हुई है और आदिल रशीद, इमरान ताहिर, मुजीब जादरान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है.
लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के लिए बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपये से हुई. दिल्ली, पंजाब की ओर से शुरुआत में शार्दुल ठाकुर को पाने के लिए जबरदस्त रेस लगी. बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस बोली में एंट्री ली. शार्दुल ठाकुर को अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिल्ली ने इसी के साथ मुस्तफिजुर रहमान को भी 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.
फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्युसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़, जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
टीम इंडिया के नए फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी टीमों ने खुलकर पैसों की बारिश की. प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने शानदार बॉलिंग की है. प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर के लिए टीमों में जबरदस्त रेस देखने को मिली. 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई दीपक चाहर की बोली देखते ही देखते करोड़ों में चली गई. चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली की ओर से दीपक चाहर पर बोली लगाई गई. लेकिन अंत में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में दीपक को खरीद लिया, पिछले सीजन में भी वह इसी टीम के साथ थे.
टी. नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले भी वह इसी टीम के साथ थे.
क्लिक करें: 'दिल्ली ने वॉर्नर को सरोजनी मार्केट के भाव खरीदा', ऑक्शन पर पूर्व क्रिकेटर ने लिए मजे
क्लिक करें: ऑक्शन में मालामाल हुआ यह क्रिकेटर, मिलेंगे लगभग 29 करोड़ SL रुपए
क्लिक करें: नीता अंबानी से लेकर आर्यन तक, ऑक्शन में दिखीं ये हस्तियां
भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दो मैच में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली है. 1.5 करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली देखते ही देखते 10 करोड़ के पार चली गई. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में निकोलस पूरन को खरीद लिया है.
ईशान किशन बने ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, मुंबई ने 15.25 करोड़ में खरीदा
दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, जबकि पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टॉ को खरीदा है. जॉनी को 6.75 करोड़ रुपये मिलेंगे.
उम्मीद के मुताबिक ईशान किशन के लिए ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली. ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं. अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.
अंबति रायडू के लिए विकेटकीपर सेक्शन में बोली लगी, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अंबति को खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे.
क्लिक करें: ये हैं वो खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला कोई खरीदार, कई चौंकाने वाले नाम
क्लिक करें: ऑक्शनर ह्यूज पर आया BCCI का बयान, प्रीति जिंटा समेत कई स्टार्स ने किया ट्वीट
ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के लिए आईपीएल ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली. क्रुणाल पंड्या का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद ने बोली लगाई. क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने भी एक बार ही बोली लगाई, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है.
श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा के लिए जबरदस्त जंग चली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में वानिंदु हसारंगा को खरीद लिया है.
क्लिक करें: 20 लाख से सीधा 10.75 करोड़, RCB के इस प्लेयर की 5275% बढ़ी सैलरी
ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब हो गई है, ऐसे में अब वह ऑक्शन नहीं करवा पाएंगे. उनकी जगह चारु शर्मा ऑक्शन करवाएंगे, जो टीवी प्रेजेंटर हैं. ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब होने की वजह से ऑक्शन को थोड़ी देर रोकना पड़ा था, इसी के साथ लंच भी ले लिया गया था.
क्लिक करें: जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स, जिनकी IPL ऑक्शन में बिगड़ी तबीयत
ऑक्शन के बीच से अपडेट आया है कि आईपीएल ऑक्शन अब दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. आईपीएल ऑक्शनर Hugh Edmeades अभी ठीक हैं और वह जल्द ही वापसी करेंगे.
पूरी खबर पढ़ें: ऑक्शनर की तबीयत बिगड़ी, स्टेज से गिरे, बीच में ही रोकनी पड़ी नीलामी
आईपीएल ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, वह स्टेज से नीचे गिर गए. जिसके बाद हर कोई वहां पर हैरान रह गया. ह्यूज एडमीड्स पिछले तीन बार से आईपीएल का ऑक्शन करवा रहे हैं. दोपहर 12 बजे ऑक्शन की शुरुआत हुई थी, अभी दूसरा सेट ही चल रहा था इस बीच ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह स्टेज से गिर गए.=
क्लिक करें: 'अब बटलर के साथ मांकड़ करेंगे अश्विन...', राजस्थान में गए तो सहवाग ने लिए मजे
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है. हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं.
क्लिक करें: IPL: डेविड वॉर्नर को जबरदस्त घाटा, 12.50 करोड़ से 6.25 करोड़ पर पहुंचे
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जांयट्स ने खरीद लिया है. 1.50 करोड़ से उनका बेस प्राइस शुरू हुआ और बोली 8.75 करोड़ रुपये तक पहुंची. होल्डर की इस ऑक्शन में काफी डिमांड थी. दूसरी ओर शाकिब अल हसन इस बार अनसॉल्ड गए हैं.
नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे. पिछले सीजन में नीतीश राणा 3.7 करोड़ रुपये में बिके थे, इस बार उन्हें ज़बरदस्त फायदा हुआ है.
दूसरे सेट में कई चौंकाने वाली चीज़ें सामने आई हैं. आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी अनसॉल्ड ही गए हैं. दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है, ब्रावो 4.25 करोड़ रुपये में चेन्नई के साथ जुड़े हैं.
साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर अभी के लिए अनसॉल्ड गए हैं, उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. डेविड मिलर का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, मिलर का इस राउंड में अनसॉल्ड जाना चौंकाने वाला है.
रॉबिन उथप्पा को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. रॉबिन उथप्पा पहले भी सीएसके के साथ थे, किसी दूसरी टीम ने उथप्पा के लिए बोली नहीं लगाई थी.
वेस्टइंडीज़ के शिमरोन हेटमायर के लिए दूसरे सेट में ज़बरदस्त जंग देखने को मिली. 1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले शिमरोन को 8.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.
दूसरे सेट की शुरुआत मनीष पांडे के साथ हुई, जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है.
क्लिक करें: KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा, RCB, दिल्ली समेत सभी टीमों के बीच दिखी होड़
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और दिल्ली, चेन्नई, मुंबई के बीच उनके लिए भिड़ंत देखने को मिली. डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया है. फाफ को 7 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
IPL 2022, Mega Auction: धवन से लेकर रबाडा तक, ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स पर धनवर्षा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. मोहम्मद शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.
भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और इनके लिए लंबी लड़ाई चली. ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे.
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर जबरदस्त जंग चल रही है. 2 करोड़ से शुरू हुई ये बोली कई टीमों की तरफ से लगाई गई. पंजाब, दिल्ली और गुजरात की टीमें इस दौरान आमने-सामने आईं. पंजाब किंग्स ने अंत में 9.25 करोड़ रुपये में कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया.
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता ने खरीदा.
रविचंद्रन अश्विन के लिए 2 करोड़ से बोली की शुरुआत हुई, दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी साथ आई. राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया.
सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की. दिल्ली और राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.
पूरी खबर पढ़ें: धवन पर लगी सबसे पहली बोली, राजस्थान-दिल्ली और पंजाब में हुआ दंगल, 8.25 करोड़ में बिके
इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने अपने संबोधन के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया.
कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना खान भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दोनों ब्रीफिंग के दौरान केकेआर की टेबल पर देखे गए.
क्लिक करें: शाहरुख खान की टीम KKR पर नज़रें, ऑक्शन में पहुंचे आर्यन और सुहाना
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, अधिकारी राजीव शुक्ला समेत बीसीसीआई से जुड़े अन्य लोग ऑक्शन की जगह पहुंच गए हैं. सभी टीमों के कोच और अन्य स्टाफ भी ऑक्शन टेबल पर हैं, साथ ही कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं.
सज गया क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार...
पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इस बार मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगी.
मेगा ऑक्शन से कुछ वक्त पहले ही दस खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है, इनमें अधिकतर अंडर-19 टीम के खिलाड़ी हैं.
क्लिक करें: ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब 590 नहीं 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख (लगभग 27000 अमेरिकी डॉलर) और अधिकतम बेस प्राइस INR 2 करोड़ (लगभग 270,000 अमेरिकी डॉलर) है. कुल मिलाकर 48 खिलाड़ियों (17 भारतीय और 31 विदेशी) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इसके बाद बेस प्राइस घटकर 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए हो जाता है. क्लिक करें- IPL 2022, Mega Auction: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन ही नहीं, ये 5 खिलाड़ी भी ऑक्शन में दिखाएंगे दम
नीलामी के अंत में प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी, वहीं अधिकतम 25 हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने कुल 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में से कम से कम 67.5 करोड़ रुपये (लगभग 9 मिलियन अमरीकी डॉलर) खर्च करने होंगे. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. क्लिक करें- IPL Mega Auction 2022: ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब 590 नहीं 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
2022 की नीलामी में आरटीएम कार्ड का विकल्प नहीं रहने वाला है क्योंकि यह उन दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अनुचित होगा जो पहली बार आईपीएल में शामिल हो रही हैं. क्लिक करें- IPL 2022, Mega Auction, Deepak Hooda: मेगा ऑक्शन के पहले ही हुआ दीपक हुड्डा को बड़ा फायदा
ऑक्शन में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल जैसे देशी सितारे अपनी जलवा बिखेरने को तैयार हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, फाफ डू प्लेसिस, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा,, क्विंटन डिकॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर जैसे स्टार्स अपनी छाप छोड़ने वाले हैं.
1. शिखर धवन
2. मोहम्मद शमी
3. श्रेयस अय्यर
4. रविचंद्रन अश्विन
5. फाफ डु प्लेसिस
6. डेविड वॉर्नर
7. पैट कमिंस
8. क्विंटन डिकॉक
9. कैगिसो रबाडा
10.ट्रेंट बोल्ट
पंजाब किंग्स- 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 68 करोड़ रुपये
राजस्थान रायल्स- 62 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जाएंट्स- 59 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 57 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस- 52 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स- 48 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस- 48 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)
कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़),
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़)
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)