Advertisement

IPL Auction 2022 Live Updates: ऑक्शन का पहला दिन खत्म, ईशान किशन बने सबसे महंगे प्लेयर, झोली में आए 15.25 करोड़

aajtak.in | बेंगलुरु | 12 फरवरी 2022, 9:43 PM IST

IPL Mega Auction 2022 Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया है. शनिवार को बेंगलुरु में कई खिलाड़ियों की बोली लगी, इसमें सबसे ज्यादा दाम ईशान किशन को मिला जिन्हें 15.25 करोड़ में मुंबई इंडियंस ने खरीदा.

हाइलाइट्स

  • IPL 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी
  • पहले दिन के ऑक्शन में सैकड़ों प्लेयर बिके
  • ईशान किशन पर 15.25 करोड़ रुपये खर्च हुए
  • सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा

नीलामी की शुरुआत शिखर धवन से हुई, जिन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा. पहले दिन ऑक्शन में कई फैसले चौंकाने वाले रहे, आवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा तो दीपक चाहर पर 14 करोड़ रुपये खर्च हुए.

9:43 PM (3 वर्ष पहले)

ऑक्शन का पहला दिन खत्म

Posted by :- Mohit Grover

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म हो गया है, दिन की आखिरी बोली नेपाल के संदीप के नाम थी. लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. अब एक बार फिर रविवार को आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरू होगा, दोपहर 12 बजे से टीमें ऑक्शन करेंगी. जो खिलाड़ी आज नहीं बिक पाए हैं, उन्हें कल एक बार फिर मौका मिलेगा. 

9:37 PM (3 वर्ष पहले)

3 करोड़ में बिके साई किशोर

Posted by :- Mohit Grover

आर. साई किशोर के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच तगड़ी फाइट देखने को मिली. 20 लाख से शुरू हुआ ये इस प्लेयर का प्राइस 3 करोड़ तक पहुंचा. अंत में गुजरात टाइटन्स ने साई किशोर को खरीदा.

9:24 PM (3 वर्ष पहले)

पहले दिन इन प्लेयर्स ने की बंपर कमाई

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: ईशान ने बनाया रिकॉर्ड, दीपक पर भी बरसे पैसे, 10 करोड़ से ज्यादा में बिके ये प्लेयर 

9:14 PM (3 वर्ष पहले)

10 करोड़ में बिके आवेश खान

Posted by :- Mohit Grover

आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख, केएम आसिफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीद लिया है. जबकि आवेश खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

Advertisement
8:42 PM (3 वर्ष पहले)

विकेटकीपर्स के लिए लग रही है बोली

Posted by :- Mohit Grover

अब विकेटकीपर्स का ऑक्शन हो रहा है, दिल्ली कैपिटल्स ने केएस भरत को 2 करोड़ रुपये में खरीदा है. मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद को किसी टीम ने नहीं खरीदा है.


 

8:14 PM (3 वर्ष पहले)
8:09 PM (3 वर्ष पहले)

राहुल तेवतिया पर पैसों की बरसात

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शिवम मावी को 7.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, जबकि राहुल तेवतिया की बोली 40 लाख से शुरू होकर 9 करोड़ तक पहुंची और उन्हें गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. 
 

7:54 PM (3 वर्ष पहले)

शाहरुख खान को पंजाब ने खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

फिनिशर शाहरुख खान के लिए 40 लाख रुपये से बोली शुरू हुई और जबरदस्त जंग देखने को मिली. चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आर-पार की जंग चली. लेकिन एक बार फिर प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ने ही शाहरुख खान को खरीदा और इस बार उन्हें 9 करोड़ की रकम देनी पड़ी. 

 

7:42 PM (3 वर्ष पहले)

अनकैप्ड ऑलराउंडर के लिए लगी बोली

Posted by :- Mohit Grover

अनकैप्ड ऑलराउंडर में रियान पराग के लिए 30 लाख से बोली शुरू हुई, जो 3.80 करोड़ रुपये तक गई. रियान को राजस्थान रॉयल्स ने ही खरीदा है, वह पहले भी इसी टीम के लिए खेलते थे. युवा अभिषेक शर्मा के साथ भी ऐसा ही हुआ, 20 लाख के बेस प्राइस वाले अभिषेक के लिए पंजाब और हैदराबाद में होड़ लगी. अंत में 6.50 करोड़ में अभिषेक को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. 

Advertisement
7:23 PM (3 वर्ष पहले)

इन खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

रैना से लेकर स्मिथ तक, इन खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा

7:20 PM (3 वर्ष पहले)

आईपीएल ऑक्शन पर कांग्रेस नेता का बयान

Posted by :- Mohit Grover

इन खिलाड़ियों के ना बिकने से हैरान कांग्रेस नेता, लिखा- मेरी टीम होती तो...

7:16 PM (3 वर्ष पहले)

जूनियर डिविलियर्स 3 करोड़ रुपये में बिके

Posted by :- Mohit Grover

अंडर-19 वर्ल्डकप से जूनियर डिविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले डेवाल्ड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

7:10 PM (3 वर्ष पहले)

मेगा ऑक्शन का एक और राउंड

Posted by :- Mohit Grover

प्रियम गर्ग को 20 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. रजत पाटीदार को किसी टीम ने नहीं खरीदा है. 20 लाख के बेस प्राइस वाले अभिनव सदारंगानी को गुजरात ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

6:52 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई सुपर किंग्स ने की पैसों की बरसात

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: धोनी से ज्यादा कीमत पाएगा ये गेंदबाज, CSK ने दी 7 गुना ज्यादा कीमत

Advertisement
6:40 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के लिए खेलेंगे चहल

Posted by :- Mohit Grover

हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करने वाले युजवेंद्र चहल को राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है. चहल को 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते रहे हैं. जबकि टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा को किसी टीम ने नहीं खरीदा है. 

6:34 PM (3 वर्ष पहले)
6:33 PM (3 वर्ष पहले)

पंजाब के लिए खेलेंगे राहुल चाहर

Posted by :- Mohit Grover

दीपक चाहर के भाई राहुल चाहर के लिए ऑक्शन में जबरदस्त जंग देखने को मिली. 75 लाख रुपये से राहुल चाहर की बोली शुरू हुई, जिसके बाद दिल्ली, पंजाब और मुंबई की ओर से बोलियां लगाई गईं. अंत में पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. 
 

6:19 PM (3 वर्ष पहले)

इन खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

स्पिनर्स के सेट की शुरुआत हुई है और आदिल रशीद, इमरान ताहिर, मुजीब जादरान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. 

6:16 PM (3 वर्ष पहले)

शार्दुल ठाकुर दिल्ली के लिए खेलेंगे

Posted by :- Mohit Grover

लॉर्ड शार्दुल ठाकुर के लिए बोली की शुरुआत 2 करोड़ रुपये से हुई. दिल्ली, पंजाब की ओर से शुरुआत में शार्दुल ठाकुर को पाने के लिए जबरदस्त रेस लगी. बीच में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इस बोली में एंट्री ली. शार्दुल ठाकुर को अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. दिल्ली ने इसी के साथ मुस्तफिजुर रहमान को भी 2 करोड़ रुपये में खरीदा है.  

Advertisement
5:55 PM (3 वर्ष पहले)

फर्ग्युसन को मिले 10 करोड़

Posted by :- Mohit Grover

फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्युसन को गुजरात टाइटन्स ने 10 करोड़, जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

5:42 PM (3 वर्ष पहले)

प्रसिद्ध कृष्णा की चांदी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के नए फास्ट बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी टीमों ने खुलकर पैसों की बारिश की. प्रसिद्ध कृष्णा का बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में उन्होंने शानदार बॉलिंग की है. प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.

5:32 PM (3 वर्ष पहले)

चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को चुना

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के ऑलराउंडर दीपक चाहर के लिए टीमों में जबरदस्त रेस देखने को मिली. 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई दीपक चाहर की बोली देखते ही देखते करोड़ों में चली गई. चेन्नई, राजस्थान, दिल्ली की ओर से दीपक चाहर पर बोली लगाई गई. लेकिन अंत में एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में दीपक को खरीद लिया, पिछले सीजन में भी वह इसी टीम के साथ थे.

टी. नटराजन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले भी वह इसी टीम के साथ थे.

5:03 PM (3 वर्ष पहले)

निकोलस पूरन पर पैसों की बारिश

Posted by :- Mohit Grover

भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दो मैच में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी करने वाले निकोलस पूरन के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली है. 1.5 करोड़ रुपये से शुरू हुई बोली देखते ही देखते 10 करोड़ के पार चली गई. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपये में निकोलस पूरन को खरीद लिया है.

Advertisement
4:53 PM (3 वर्ष पहले)
4:53 PM (3 वर्ष पहले)

दिनेश कार्तिक बेंगलुरु के लिए खेलेंगे

Posted by :- Mohit Grover

दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया है, जबकि पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टॉ को खरीदा है. जॉनी को 6.75 करोड़ रुपये मिलेंगे.  

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

ईशान किशन पर पैसों की बरसात

Posted by :- Mohit Grover

उम्मीद के मुताबिक ईशान किशन के लिए ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली. ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं. अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

अंबति रायडू सीएसके में गए

Posted by :- Mohit Grover

अंबति रायडू के लिए विकेटकीपर सेक्शन में बोली लगी, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. चेन्नई सुपर किंग्स ने 6.75 करोड़ रुपये में अंबति को खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे.

4:17 PM (3 वर्ष पहले)

जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: ये हैं वो खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिला कोई खरीदार, कई चौंकाने वाले नाम

Advertisement
4:12 PM (3 वर्ष पहले)

ऑक्शनर पर आया आधिकारिक बयान

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: ऑक्शनर ह्यूज पर आया BCCI का बयान, प्रीति जिंटा समेत कई स्टार्स ने किया ट्वीट

4:09 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे क्रुणाल

Posted by :- Mohit Grover

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के लिए आईपीएल ऑक्शन में जबरदस्त रेस देखने को मिली. क्रुणाल पंड्या का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और हैदराबाद ने बोली लगाई. क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने भी एक बार ही बोली लगाई, लेकिन अंत में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

वाशिंगटन सुंदर हैदराबाद के साथ जुड़े

Posted by :- Mohit Grover

भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है. 

3:50 PM (3 वर्ष पहले)

श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को RCB ने खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसारंगा के लिए जबरदस्त जंग चली है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये में वानिंदु हसारंगा को खरीद लिया है. 

3:26 PM (3 वर्ष पहले)

हर्षल पटेल पर पैसों की बरसात

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: 20 लाख से सीधा 10.75 करोड़, RCB के इस प्लेयर की 5275% बढ़ी सैलरी

Advertisement
3:04 PM (3 वर्ष पहले)

चारु शर्मा लगवाएंगे बोली

Posted by :- Mohit Grover

ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब हो गई है, ऐसे में अब वह ऑक्शन नहीं करवा पाएंगे. उनकी जगह चारु शर्मा ऑक्शन करवाएंगे, जो टीवी प्रेजेंटर हैं. ह्यूज एडमीड्स की तबीयत खराब होने की वजह से ऑक्शन को थोड़ी देर रोकना पड़ा था, इसी के साथ लंच भी ले लिया गया था.  

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: जानें कौन हैं ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स, जिनकी IPL ऑक्शन में बिगड़ी तबीयत
 

2:31 PM (3 वर्ष पहले)

दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा ऑक्शन

Posted by :- Mohit Grover

ऑक्शन के बीच से अपडेट आया है कि आईपीएल ऑक्शन अब दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. आईपीएल ऑक्शनर Hugh Edmeades अभी ठीक हैं और वह जल्द ही वापसी करेंगे. 

पूरी खबर पढ़ें: ऑक्शनर की तबीयत बिगड़ी, स्टेज से गिरे, बीच में ही रोकनी पड़ी नीलामी 

2:19 PM (3 वर्ष पहले)

आईपीएल ऑक्शनर की तबीयत बिगड़ी

Posted by :- Mohit Grover

आईपीएल ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, वह स्टेज से नीचे गिर गए. जिसके बाद हर कोई वहां पर हैरान रह गया. ह्यूज एडमीड्स पिछले तीन बार से आईपीएल का ऑक्शन करवा रहे हैं. दोपहर 12 बजे ऑक्शन की शुरुआत हुई थी, अभी दूसरा सेट ही चल रहा था इस बीच ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह स्टेज से गिर गए.=

2:08 PM (3 वर्ष पहले)

सहवाग ने किया अश्विन को ट्रोल

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: 'अब बटलर के साथ मांकड़ करेंगे अश्विन...', राजस्थान में गए तो सहवाग ने लिए मजे 

Advertisement
1:58 PM (3 वर्ष पहले)

मालामाल हुए हर्षल पटेल

Posted by :- Mohit Grover

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है. हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं.

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

डेविड वॉर्नर की कमाई हो गई आधी

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: IPL: डेविड वॉर्नर को जबरदस्त घाटा, 12.50 करोड़ से 6.25 करोड़ पर पहुंचे

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ के हुए जेसन होल्डर

Posted by :- Mohit Grover

वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को लखनऊ सुपर जांयट्स ने खरीद लिया है. 1.50 करोड़ से उनका बेस प्राइस शुरू हुआ और बोली 8.75 करोड़ रुपये तक पहुंची. होल्डर की इस ऑक्शन में काफी डिमांड थी. दूसरी ओर शाकिब अल हसन इस बार अनसॉल्ड गए हैं. 

1:49 PM (3 वर्ष पहले)

कोलकाता की टीम में गए नीतीश राणा

Posted by :- Mohit Grover

नीतीश राणा को 8 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है, वह पहले भी इसी टीम के साथ थे. पिछले सीजन में नीतीश राणा 3.7 करोड़ रुपये में बिके थे, इस बार उन्हें ज़बरदस्त फायदा हुआ है.

1:43 PM (3 वर्ष पहले)

सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे सेट में कई चौंकाने वाली चीज़ें सामने आई हैं. आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर भी अनसॉल्ड ही गए हैं. दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ लिया है, ब्रावो 4.25 करोड़ रुपये में चेन्नई के साथ जुड़े हैं.

Advertisement
1:33 PM (3 वर्ष पहले)

डेविड मिलर को नहीं मिला कोई खरीदार

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर अभी के लिए अनसॉल्ड गए हैं, उनको किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है. डेविड मिलर का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, मिलर का इस राउंड में अनसॉल्ड जाना चौंकाने वाला है. 

1:28 PM (3 वर्ष पहले)

रॉबिन उथप्पा की घर वापसी

Posted by :- Mohit Grover

रॉबिन उथप्पा को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. रॉबिन उथप्पा पहले भी सीएसके के साथ थे, किसी दूसरी टीम ने उथप्पा के लिए बोली नहीं लगाई थी.

1:26 PM (3 वर्ष पहले)

अब राजस्थान के लिए खेलेंगे हेटमायर

Posted by :- Mohit Grover

वेस्टइंडीज़ के शिमरोन हेटमायर के लिए दूसरे सेट में ज़बरदस्त जंग देखने को मिली. 1.50 करोड़ के बेस प्राइस वाले शिमरोन को 8.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है.

1:20 PM (3 वर्ष पहले)

लखनऊ के लिए खेलेंगे मनीष पांडे

Posted by :- Mohit Grover

दूसरे सेट की शुरुआत मनीष पांडे के साथ हुई, जिनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है. मनीष पांडे को 4.60 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है.  

12:56 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर के लिए दिखी जबरदस्त रेस

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा, RCB, दिल्ली समेत सभी टीमों के बीच दिखी होड़ 

Advertisement
12:55 PM (3 वर्ष पहले)

अब दिल्ली के लिए खेलेंगे डेविड वॉर्नर

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और दिल्ली, चेन्नई, मुंबई के बीच उनके लिए भिड़ंत देखने को मिली. डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे.

12:48 PM (3 वर्ष पहले)

विराट कोहली के साथ खेलेंगे फाफ डु प्लेसिस

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीद लिया है. फाफ को 7 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये  था.

12:44 PM (3 वर्ष पहले)

कितने में बिके मार्की प्लेयर्स, जानें

Posted by :- Mohit Grover

IPL 2022, Mega Auction: धवन से लेकर रबाडा तक, ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स पर धनवर्षा
 

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

मोहम्मद शमी को गुजरात टीम ने खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स ने खरीद लिया है. मोहम्मद शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया.

Advertisement
12:33 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के लिए खेलेंगे ट्रेंट बोल्ट

Posted by :- Mohit Grover

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के लिए 2 करोड़ से बोली शुरू हुई और इनके लिए लंबी लड़ाई चली. ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ थे.

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

कगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर जबरदस्त जंग चल रही है. 2 करोड़ से शुरू हुई ये बोली कई टीमों की तरफ से लगाई गई. पंजाब, दिल्ली और गुजरात की टीमें इस दौरान आमने-सामने आईं. पंजाब किंग्स ने अंत में 9.25 करोड़ रुपये में कगिसो रबाडा को अपने साथ जोड़ लिया.

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा

Posted by :- Mohit Grover

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया है. पैट कमिंस को 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता ने खरीदा. 
 

12:19 PM (3 वर्ष पहले)

पांच करोड़ रुपये में बिके रविचंद्रन अश्विन

Posted by :- Mohit Grover

रविचंद्रन अश्विन के लिए 2 करोड़ से बोली की शुरुआत हुई, दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी साथ आई. राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया. 

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

शिखर धवन के लिए लगी सबसे पहली बोली

Posted by :- Mohit Grover

सबसे पहली बोली शिखर धवन की लगी है, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे पहले शिखर धवन के लिए बोली लगाई, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने शुरुआत की. दिल्ली और राजस्थान के बीच शिखर धवन के लिए लंबी रेस चली. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. 

पूरी खबर पढ़ें: धवन पर लगी सबसे पहली बोली, राजस्थान-दिल्ली और पंजाब में हुआ दंगल, 8.25 करोड़ में बिके

Advertisement
12:04 PM (3 वर्ष पहले)

आईपीएल मेगा ऑक्शन का आगाज

Posted by :- Mohit Grover

इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने अपने संबोधन के साथ इस कार्यक्रम को शुरू किया.

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

शाहरुख खान के बेटा और बेटी भी ऑक्शन में पहुंचे

Posted by :- Mohit Grover

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, बेटी सुहाना खान भी आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. दोनों ब्रीफिंग के दौरान केकेआर की टेबल पर देखे गए. 

क्लिक करें: शाहरुख खान की टीम KKR पर नज़रें, ऑक्शन में पहुंचे आर्यन और सुहाना

11:53 AM (3 वर्ष पहले)

मुंबई इंडियंस ने अपना ऑक्शन लाइव किया

Posted by :- Mohit Grover
11:49 AM (3 वर्ष पहले)

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पहुंचे

Posted by :- Mohit Grover

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, अधिकारी राजीव शुक्ला समेत बीसीसीआई से जुड़े अन्य लोग ऑक्शन की जगह पहुंच गए हैं. सभी टीमों के कोच और अन्य स्टाफ भी ऑक्शन टेबल पर हैं, साथ ही कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं.

11:30 AM (3 वर्ष पहले)

आईपीएल मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन

Posted by :- Mohit Grover

सज गया क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार...

Advertisement
11:28 AM (3 वर्ष पहले)

घर से ऑक्शन देखेंगी प्रीति जिंटा, गोद में बेबी को लिए हुए शेयर की फोटो

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब किंग्स की मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा इस बार मेगा ऑक्शन में शामिल नहीं हो पाएंगी.  

पूरी खबर के लिए क्लिक करें:  

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव

Posted by :- Mohit Grover

मेगा ऑक्शन से कुछ वक्त पहले ही दस खिलाड़ियों का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है, इनमें अधिकतर अंडर-19 टीम के खिलाड़ी हैं.
 

क्लिक करें: ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब 590 नहीं 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

11:11 AM (3 वर्ष पहले)

न्यूनतम और उच्चतम बेस प्राइस क्या है?

Posted by :- Anurag Jha

सबसे कम बेस प्राइस 20 लाख (लगभग 27000 अमेरिकी डॉलर) और अधिकतम बेस प्राइस INR 2 करोड़ (लगभग 270,000 अमेरिकी डॉलर) है. कुल मिलाकर 48 खिलाड़ियों (17 भारतीय और 31 विदेशी) का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इसके बाद बेस प्राइस घटकर 1.5 करोड़, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए हो जाता है. क्लिक करें-  IPL 2022, Mega Auction: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन ही नहीं, ये 5 खिलाड़ी भी ऑक्शन में दिखाएंगे दम

10:53 AM (3 वर्ष पहले)

एक टीम में अधिकतम 25 प्लेयर्स

Posted by :- Anurag Jha

नीलामी के अंत में प्रत्येक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी, वहीं अधिकतम 25 हो सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने कुल 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में से कम से कम 67.5 करोड़ रुपये (लगभग 9 मिलियन अमरीकी डॉलर) खर्च करने होंगे. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. क्लिक करें-  IPL Mega Auction 2022: ऑक्शन से ठीक पहले बड़ा बदलाव, अब 590 नहीं 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

10:49 AM (3 वर्ष पहले)

RTM कार्ड नहीं

Posted by :- Anurag Jha

2022 की नीलामी में आरटीएम कार्ड का विकल्प नहीं रहने वाला है क्योंकि यह उन दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अनुचित होगा जो पहली बार आईपीएल में शामिल हो रही हैं. क्लिक करें-  IPL 2022, Mega Auction, Deepak Hooda: मेगा ऑक्शन के पहले ही हुआ दीपक हुड्डा को बड़ा फायदा

Advertisement
10:45 AM (3 वर्ष पहले)

नीलामी में स्टार खिलाड़ियों की भरमार

Posted by :- Anurag Jha

ऑक्शन में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल जैसे देशी सितारे अपनी जलवा बिखेरने को तैयार हैं. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, फाफ डू प्लेसिस, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा,, क्विंटन डिकॉक, जॉनी बेयरस्टो, जेसन होल्डर जैसे स्टार्स अपनी छाप छोड़ने वाले हैं.‌

10:40 AM (3 वर्ष पहले)

मार्की प्लेयर्स की लिस्ट

Posted by :- Anurag Jha

1. शिखर धवन
2. मोहम्मद शमी
3. श्रेयस अय्यर
4. रविचंद्रन अश्विन
5. फाफ डु प्लेसिस
6. डेविड वॉर्नर
7. पैट कमिंस
8. क्विंटन डिकॉक
9. कैगिसो रबाडा
10.ट्रेंट बोल्ट

10:34 AM (3 वर्ष पहले)

टीमों के पास बकाया पर्स

Posted by :- Anurag Jha

पंजाब किंग्स- 72 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद- 68 करोड़ रुपये 
राजस्थान रायल्स- 62 करोड़ रुपये 
लखनऊ सुपर जाएंट्स- 59 करोड़ रुपये 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 57 करोड़ रुपये 
गुजरात टाइटंस- 52 करोड़ रुपये 
कोलकाता नाइट राइडर्स- 48 करोड़ रुपये 
मुंबई इंडियंस- 48 करोड़ रुपये 
चेन्नई सुपर किंग्स- 48 करोड़ रुपये 
दिल्ली कैपिटल्स- 47.5 करोड़ रुपये

10:31 AM (3 वर्ष पहले)

10 टीमों के रिटेन खिलाड़ी

Posted by :- Anurag Jha

चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर ( 8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़),

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोश बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्तजे (6.5 करोड़)

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)