Advertisement

Umran Malik IPL 2022: जब कश्मीरी बॉय उमरान मलिक पर टूट पड़े जोस बटलर, एक ओवर में ठोके 21 रन, लेकिन...

उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं.

Umran Malik (bcci) Umran Malik (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST
  • IPL में सनराइजर्स-RR के बीच मुकाबला
  • बटलर ने उमरान की जमकर खबर ली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से है. पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

विलियमसन के इस फैसले पर उनके तेज गेंदबाज शुरुआती ओवर्स में खरे नहीं उतर पाए. पारी के चौथे ओवर में जोस बटलर (Jos Butller) ने उमरान मलिक की जमकर खबर ली. उमरान मलिक के उस ओवर में कुल 21 रन आए, जिसमें 20 रन बटलर के बल्ले से निकले. हालांकि बटलर नौवें ओवर में उमरान मलिक का ही शिकार बने. बटलर ने 35 रनों का अहम योगदान दिया.

Advertisement

उमरान मलिक का ओवर- (Umran Malik)

3.1 ओवर- चार रन
3.2 ओवर- छह रन
3.3 ओवर- नो बॉल+ चार
3.3 ओवर- कोई रन नहीं
3.4 ओवर- कोई रन नहीं
3.5 ओवर- कोई रन नहीं
3.6 ओवर- छह रन

उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. वह पिछले सीजन आईपीएल में महज 3 मैच खेल पाए थे. इस सीजन उमरान मलिक का लय में रहना सनराइजर्स के लिए काफी जरूरी होगा.

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement