Advertisement

IPL 2022, Ajit Agarkar: आईपीएल से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव, टीम के साथ जुड़ेगा यह धुरंधर!

आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नोर्तजे को रिटेन किया था. वहीं ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने शार्दुल ठाकुर, डेविड वॉर्नर, रोवमैन पॉवेल सहित कुछ बड़े नामों पर अपना पर्स खर्च किया.

Ajit Agarkar (AFP) Ajit Agarkar (AFP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • अजित अगरकर बनेंगे दिल्ली के असिस्टेंट कोच
  • रिकी पोंटिंग हैं फ्रेंचाइजी के मुख्य कोच 

IPL 2022, Ajit Agarkar: आईपीएल 2022 को लेकर फ्रेंचाइजी टीमें अंतिम तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर को दिल्ली कैपिटलस के सहायक कोच हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक अगरकर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, कप्तान ऋषभ पंत, बल्लेबाजी कोच प्रवीण आमरे और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के नेतृत्व वाली समूह का हिस्सा होने जा रहे हैं.

Advertisement

अगरकर की नियुक्ति दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा के अनुबंधों को नवीनीकृत नहीं करने के बाद हुई है. ये दोनों 2021 सीजन तक अलग-अलग अवधि के लिए सहायक कोच थे.  कैफ ने 2019 से भूमिका निभाई, जबकि रात्रा का कार्यकाल एक सीजन (2021) तक सीमित था.

बतौर कोच अगरकर का पहला असाइनमेंट

अगरकर श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के बाद कैपिटल में शामिल होंगे क्योंकि वह स्टार स्पोर्ट्स की प्रसारण टीम का हिस्सा हैं. श्रीलंकाई टीम को भारत दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलना है, जिसका समापन 16 मार्च को होगा. किसी भी कोचिंग भूमिका में अगरकर का यह पहला साइनमेंट होगा. 44 साल के ने साल 2013 में रिटायरमेंट ले लिया था, हालांकि वह आखिरी बार 2007 में भारत के लिए खेले थे.

Advertisement

वनडे में शानदार रिकॉर्ड

अगरकर एक बेहतरीन फास्ट बॉलर थे और उन्होंने एकदिवसीय मैचों में 288 और टेस्ट मैचों में 58 विकेट लिए. 2012-13 में अपने विदाई सत्र में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार मुंबई का नेतृत्व किया और उन्हें खिताब जिताने में मदद की.  2011-13 के दौरान अगरकर ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शिरकत किया. उन्होंने 2008 और 2010 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्रिकेट खेला. कुल मिलाकर अगरकर ने 62 टी 20 मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं.

2022 की नीलामी में कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर, वरिष्ठ ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर, ऑलराउंडर मिचेल मार्श, रोवमैन पॉवेल सहित कुछ बड़े नामों पर अपना पर्स खर्च किया. नीलामी से पहले कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे को रिटेन किया था.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement