Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन ने CSK को दी चेतावनी, इस खिलाड़ी को खरीदना नहीं होगा आसान 

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) मेगा नीलामी से पहले रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. अब ऑक्शन में सीएसके साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी को खरीदना चाहती है.

R Ashwin (AP) R Ashwin (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST
  • आईपीएल की मेगा नीलामी 12-13 फरवरी को
  • 590 खिलाड़ियों की लगने जा रही है बोली‌

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मेगा नीलामी 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली है. इस साल की मेगा नीलामी में 590 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है. दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के आने से इस साल का ऑक्शन काफी दिलचस्प रहने वाला है.

ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर भी फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें हैं. फाफ डु प्लेसिस कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के प्रमुख सदस्य रहे थे. साल 2021 में सीएसके के विजयी अभियान में डु प्लेसिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. वह पिछले सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.

Advertisement

अब दिग्गज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फाफ डु प्लेसिस को लेकर बड़ी बात कही है. अश्विन का मानना है कि इस बार नीलामी में डु प्लेसिस को खरीदने के लिए होड़ मच सकती है. अश्विन खुद भी  नीलामी के लिए 590 खिलाड़ियों की सूची का हिस्सा हैं.

अश्विन ने अपने Youtube चैनल पर कहा, 'पिछली बार सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस को 1.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया था. लेकिन इस बार, मैं उनके साथ ऐसा होते नहीं देख रहा हूं.  सीएसके के प्रशंसक निश्चित रूप से उन्हें अपनी फेवरेट सूची में रखेंगे. अगर सीएसके इस बार फाफ डु प्लेसिस को खरीदना चाहती है तो उन्हें पिछली बार के मुकाबले काफी ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मेरी राय में फाफ डु प्लेसिस की काफी मांग होगी. अधिकांश टीमें फाफ के लिए बोली लगाएंगी.'

Advertisement

सीएसके ने मेगा नीलामी से पहले रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था. इससे पहले अश्विन ने स्वीकार किया था कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में वापसी करना चाहेंगे, लेकिन उनका यह भी मानना था कि टीम में मोईन अली की मौजूदगी के कारण यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

अश्विन ने कहा था, 'मैं वास्तव में बहुत निश्चित नहीं हूं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो एक पेशेवर खिलाड़ी कहीं भी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकता है. मैं अभी 35 वर्ष का हूं, जहां मैंने शुरुआत की थी वहां वापस आना अच्छा होगा. लेकिन उनके पास मोईन अली के रूप में पहले से ही एक ऑफ स्पिनर है. इसलिए मुझे नहीं पता कि वे इसके बारे में कैसे जाने वाले हैं, तो चलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं.'

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement