Advertisement

IPL 2022, Avesh Khan: 'ऋषभ ने कहा था सॉरी नहीं ले पाए', 10 करोड़ में बिके इस प्लेयर ने बताया

आवेश खान आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे. केवल हर्षल पटेल ने आवेश की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए थे.

Avesh-rishabh (bcci) Avesh-rishabh (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST
  • आवेश खान लखनऊ टीम का होंगे हिस्सा
  • पिछले सीजन IPL में किया शानदार प्रदर्शन

IPL 2022, Avesh Khan: आईपीएल 2022 की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई. उनमें से एक तेज गेंदबाज आवेश खान भी थे, जो नीलामी इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. आवेश को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा है.

आवेश खान नीलामी को लाइव नहीं देख सके, लेकिन बाद में उन्होंने अपना अनुभव सुनाया.आवेश खान ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगभग 7 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी. जब उनका नाम आया तो वे उस दौरान फ्लाइट में थे.

Advertisement

आवेश ने कहा, 'मैं उस समय फ्लाइट में था और उम्मीद थी कि मुझे कम से कम 7 करोड़ मिलेंगे. लेकिन चूंकि मैं फ्लाइट में था और नीलामी को लाइव नहीं देख सकता था. ऐसे में मैं यह सोचकर थोड़ा घबरा रहा था कि कौन सी टीम मुझे कितने में चुनेगी. उतरने पर जब मुझे पता चला कि लखनऊ ने मुझे 10 करोड़ में खरीदा है, तो मैं पांच सेकंड के लिए सन्न रह गया, लेकिन फिर चीजें सामान्य हो गईं.'

आवेश ने कहा, 'ईशान किशन और मोहम्मद सिराज पूरी उड़ान यात्रा के दौरान मेरी टांग खींच रहे थे. वे सिर्फ अनुमान लगा रहे थे कि मुझे कितनी राशि मिलेगी, जिसमें सभी टीमों की दिलचस्पी होगी. एक बार जब हम उतरे, तो मेरे फोन का नेटवर्क कमजोर था, लेकिन फिर वेंकटेश अय्यर ने मुझे खबर दी. फ्लाइट में मेरे लिए सभी ने तालियां बजाई, वह बहुत ही खास पल था. जैसे ही मेरा नेटवर्क उपलब्ध हुआ, मुझे लगातार कॉल, व्हाट्सएप संदेश मिलने लगे.'

Advertisement

ऋषभ पंत के लिए भावनात्मक क्षण

आवेश ने आगे बताया, 'मैं दिल्ली कैपिटल्स को बहुत याद करूंगा क्योंकि मेरा उनके  साथ भावनात्मक जुड़ाव था.  हमारी फ्लाइट के कोलकाता में उतरने के बाद मैं बाहर ऋषभ से मिला और उन्होंने मुझे गले लगाने के लिए अपनी बाहें खोल दीं. उन्होंने मुझसे कहा कि 'सॉरी, ले नहीं पाए. क्योंकि उनके पास बहुत बड़ा पर्स नहीं था.'

आवेश ने बताया, 'जब मैंने बाद में नीलामी देखी, तो पता चला कि उन्होंने मेरे लिए 8.75 करोड़ की अंतिम बोली लगाई, लेकिन लखनऊ ने सबसे अधिक बोली लगाई. यह ऋषभ के साथ एक बहुत ही भावनात्मक क्षण था. हमने अंडर -19 एक साथ खेला है. हम हमेशा मैच के बाद एक साथ बैठते हैं, एक साथ हैंगआउट करते हैं.'

आवेश खान आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे. हर्षल पटेल ने आवेश की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए थे. उसी शानदार प्रदर्शन के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान पर बड़ा दांव लगाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement