Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: श्रीलंकाई क्रिकेटर को खरीदने से CSK फैन्स आगबबूला, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #Boycott_CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के तमिल प्रशंसक सिंहली खिलाड़ी को शामिल करने से नाराज हैं. उनका मानना है कि सिंहली क्रिकेटर को तमिलों के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए.

IPL Auction 2022: CSK Team IPL Auction 2022: CSK Team
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • महीश तीक्ष्णा को सीएसके ने खरीदा
  • तीक्ष्णा का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था

IPL 2022, Maheesh Theekshana: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात कर दी. दो दिवसीय मेगा नीलामी में कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदार मिला. इसी कड़ी में श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी ऑक्शन में खरीदे गए. तीक्ष्णा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 70 लाख रुपए में खरीद लिया था.

21 साल के महीश तीक्ष्णा का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. उन्हें खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी रुचि दिखाई थी, लेकिन अंतिम बाजी चेन्नई के हाथ लगी. चेन्नई ने इस श्रीलंकाई स्पिनर को जरूर अपने पाले में कर लिया, लेकिन इसके साथ ही फ्रेंचाइजी की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

Advertisement

क्यों खफा हुए फैन्स? 

दरअसल, तीक्ष्णा सिंहली पृष्ठभूमि से आते हैं. सीएसके के तमिल प्रशंसक सिंहली खिलाड़ी को शामिल करने से नाराज हैं. उनका मानना है कि सिंहली पृष्ठभूमि वाले क्रिकेटर को तमिलों के स्वामित्व वाली आईपीएल टीम में जगह नहीं होनी चाहिए.

इन प्रशंसकों ने #Boycott_ChennaiSuperkings ट्रेंड चला रहा है. गौरतलब है कि श्रीलंका के सिंहली सैनिकों पर 2009 में लिट्टे (LTTE ) के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के दौरान तमिलों के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोप लगे थे.

एक प्रशंसक ने लिखा, उस बौद्ध देश से जिसकी तमिल मछुआरे को प्रताड़ित करने और मारने की अनौपचारिक नीति है. उन पर श्रीलंकाई तमिल प्रदर्शनकारियों के साथ बलात्कार और प्रताड़ित करने के आरोप लगते रहे हैं  और आज तक SL तमिलों की जमीनें छीन रहे हैं.'

एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, 'पाकिस्तानियों को आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि वे भारत के दुश्मन हैं. लेकिन तमिलों का दुश्मन श्रीलंका इन खेलों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अपराधों को मिटाने के लिए करता है और बेवकूफों को परवाह नहीं है. अब सीएसके के अंदर भी एक खिलाड़ी को लेना!  जबकि कोई तमिल नहीं!'

Advertisement

महीश तीक्ष्णा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का उतना ज्यादा अनुभव नहीं है  उन्होंने अबतक 4 वनडे और 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. महीश के नाम वनडे में 6 और अंतरराष्ट्रीय टी20 में 10 विकेट दर्ज हैं. महीश तीक्ष्णा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज का भी हिस्सा हैं.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement