Advertisement

IPL 2022: टीम प्रोफाइल- चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार भी खिताब जीत जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. जडेजा ब्रिगेड 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • चार बार खिताब जीत चुकी है सीएसके
  • टीम के पास है धोनी जैसा खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है. इसके अलावा वह पांच बार आईपीएल की उपविजेता रही. पिछले सीजन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर खिताब जीता था.

आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उन्होंने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर सबसे अधिक राशि खर्च की, जिन्हें 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था. इस फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया. वहीं इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली और भारतीय बल्लेबाज ऋतराज गायकवाड़ 8-8 करोड़ रुपए में रिटेन हुए थे.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स में अनुभव की कोई नहीं है. उनके पास एमएस धोनी जैसा खिलाड़ी है, जो अपनी रणनीतियों के दम पर विपक्षी खेमों को चित करने में माहिर है. इसके अलावा टीम में कप्तान रवींद्र जडेजा, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो और अंबति रायडू जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. चेन्नई के लिए एक चिंता का सबब दीपक चाहर हैं, जो चोट के चलते कुछ मैच मिस कर सकते हैं.

दीपक चाहर के ना खेलने पर क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे जैसे बॉलर्स पर जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी. धोनी अपने खिलाड़ियों में पूरा भरोसा जताते थे, अब जडेजा को यह जिम्मेदारी लेनी होगी. अगर चेन्नई पांचवीं बार भी खिताब जीत जाए, तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. जडेजा ब्रिगेड 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी.

Advertisement

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स-
2008- रनर अप
2009- चौथे स्थान स्थान पर
2010- आईपीएल चैम्पियन
2011- आईपीएल चैम्पियन
2012- उपविजेता
2013- उपविजेता
2014- तीसरे स्थान पर
2015- उपविजेता
2018- आईपीएल चैम्पियन
2019- उपविजेता
2020- सातवें स्थान पर
2021- आईपीएल चैम्पियन

चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड: 

रिटेंशन लिस्ट- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़).

बल्लेबाज/विकेटकीपर- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख).

ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख).

गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी).



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement