Advertisement

IPL 2022: 8 भाषा, 24 चैनल और 80 कमेंटेटर्स, IPL के लिए स्टार की मेगा तैयारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए स्टार नेटवर्क ने बड़ी तैयारी की है. इस बार आठ अलग-अलग भाषाओं में आईपीएल की कमेंट्री हो रही होगी.

Ravi Shastri (File Pic) Ravi Shastri (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST
  • 26 मार्च से हो रही है आईपीएल 2022 की शुरुआत
  • इस बार कमेंटटर्स की लिस्ट में 80 स्टार्स के नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK Vs KKR) के बीच में पहला मुकाबला खेला जाना है. इस बार का आईपीएल खास है, क्योंकि कोरोना काल के बीच मुंबई-पुणे के चार स्टेडियम में ही सभी लीग मैच हो रहे हैं. 

दर्शकों को इस IPL का लंबे वक्त से इंतज़ार था, ऐसे में स्टार नेटवर्क भी पूरी तरह से तैयार हो गया है. आईपीएल 2022 को 8 अलग-अलग भाषाओं में दिखाया जाएगा. जबकि स्टार नेटवर्क के 24 अलग-अलग चैनलों पर इसका प्रसारण हो रहा होगा. 

इस बार आईपीएल की कमेंट्री हिन्दी, अंग्रेज़ी, तमिल, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली भाषा में होगी. स्टार की ओर से सभी के लिए 80 कमेंटेटर्स की टीम भी तैयार की गई है, जिसमें कई दिग्गजों ने नाम शामिल हैं. 

Advertisement

कमेंट्री में कौन-कौन संभालेगा कमान?

अंग्रेज़ी कमेंट्री में इस बार हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विल्किंस, पॉमी बांगवा, निकोलस नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डुल, मैथ्यू हेडन और केविन पीटरसन का नाम है. यही वर्ल्ड फीड का हिस्सा होगा. 

जबकि हिन्दी कमेंट्री में इस बार रवि शास्त्री की वापसी हो रही है, साथ ही सुरेश रैना अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. हिन्दी कमेंट्री की कमान आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री और सुरेश रैना के हाथ में होगी. 

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है, पहला मैच 7.30 बजे खेला जाना है. लेकिन पहले दिन की कवरेज शाम 5.30 बजे ही शुरू हो जाएगी. जिसमें अलग-अलग इवेंट, टीम इंट्रोडक्शन शामिल होगा. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement