Advertisement

IPL: आईपीएल को लेकर बड़ी खबर, अब मैदान पर आएंगे इतने फीसदी दर्शक

आईपीएल 2022 में अब 6 अप्रैल से होने वाले मैचों के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. आईपीएल 2022 की आधिकारिक टिकट बुकिंग पार्टनर BookMyShow ने इस बात की पुष्टि की है.

IPL Trophy (bcci) IPL Trophy (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST
  • IPL के दूसरे चरण के मैचों की टिकट बिक्री शुरू
  • अब स्टेडियम में आएंगे 50 फीसदी दर्शक

आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों में काफी अधिक उत्साह है. अब आईपीएल 2022 की टिकट बुकिंग पार्टनर BookMyShow ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर दूसरे चरण के मैचों के लिए टिकटों के बिक्री की घोषणा की है. 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले से लेकर 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के मुकाबलों तक के लिए दर्शक अब टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisement

50 फीसदी दर्शकों को अनुमति

आईपीएल मैचों के अगले चरण के लिए टिकटों की बिक्री लाइव है. बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को 50% तक बढ़ाने की घोषणा की है, जिसे पहले 25 फीसदी तक सीमित कर दिया गया था. इससे इन मुकाबलों में अब ज्यादा संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहेंगे.

इस सीजन के लिए सभी मैचों के लिए टिकटिंग पार्टनर होने के साथ-साथ BookMyShow आईपीएल 2022 के लिए गेट एंट्री और दर्शकों के मैनेजमेंट को भी हैंडल कर रहा है. आईपीएल 2022 ने स्पष्ट रूप से बड़े प्रारूप वाले मैदानी खेल आयोजनों के लिए मोमेंटम सेट कर दिया है.

BookMyShow ने कही ये बात
 
टिकटों की बिक्री के अगले चरण के लाइव होने पर टिप्पणी करते हुए  बुकमायशो के एक अधिकारी अनिल मखीजा ने कहा, 'वास्तव में दो साल के अंतराल के बाद आईपीएल की भारतीय स्टेडियम में वापसी से भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों के लिए चीयर कर रहे हैं.'

Advertisement

अनिल मखीजा ने आगे कहा, 'हम दर्शकों की संख्या बढ़ाने के कदम का स्वागत करते हैं. इससे और अधिक प्रशंसकों को स्टेडियम में वापसी करने और भारत के सबसे पसंदीदा खेल आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. 6 अप्रैल से शुरू होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री के अगले चरण के साथ अब एक्शन से भरपूर आगामी मैचों का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं और जल्द ही BookMyShow पर अपने टिकट्स बुक करें.'


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement