Advertisement

IPL 2022: एमएस धोनी की CSK की चिंता बढ़ी, इस प्लेयर को अभी तक नहीं मिला वीजा, BCCI को देना पड़ा दखल

IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. जबकि CSK टीम के ऑलराउंडर मोइन अली वीजा संबंधित परेशानियों के चलते अभी इंग्लैंड में ही हैं...

Moeen Ali (Twitter) Moeen Ali (Twitter)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होगा
  • चेन्नई टीम के मोइन अली अभी इंग्लैंड में ही रुके

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. सभी टीमों ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) गुस्से में है. इसकी वजह है कि उनके स्टार इंग्लिश प्लेयर मोइन अली का देरी से टीम से जुड़ना.

दरअसल, मोइन अली वीजा संबंधित परेशानियों के चलते अभी इंग्लैंड में ही हैं और इंडियन हाई कमीशन की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. चेन्नई टीम ने मोइन अली को रिटेन किया था. इसके लिए उन्हें 8 करोड़ रुपए चुकाने पड़े. 

Advertisement

चेन्नई फ्रेंचाइजी के CEO काशी विश्वनाथन ने कहा कि उम्मीद है मोइन अली को भारत आने की अनुमति जल्द ही मिल जाएगी. इसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ट्रेनिंग कैम्प को जॉइन कर लेंगे. यह कैम्प पिछले एक महीने से गुजरात के सूरत शहर में लगा है. 

सोमवार तक मोइन को वीजा मिल सकता है 

काशी विश्वनाथन ने क्रिकबज से कहा कि मोइन ने वीजा के लिए 28 फरवरी को अप्लाई किया था. तब से अब तक करीब 20 से ज्यादा दिन हो गए हैं. मोइन लगातार भारत की यात्रा करते रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें अब तक वीजा नहीं मिला है. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम जॉइन करेंगे.

मोइन ने हमसे कहा है कि वीजा संबंधित जरूरी पेपर मिलने के तुरंत बाद अगली फ्लाइट से भारत आ जाएंगे. बीसीसीआई भी इसमें हमारी मदद कर रही है. उम्मीद है कि सोमवार तक उन्हें वीजा मिल जाएगा.

Advertisement

गुजरात टीम के कोचिंग स्टाफ भी अटके

मोइन के अलावा भी गुजरात टाइटन्स के कोचिंग स्टाफ में शामिल अब्दुल नईम भी वीजा संबंधित परेशानियों से जूझ रहे हैं. नईम भी इंग्लैंड में ही हैं. गुजरात टीम में दो ही कोचिंग स्टाफ हैं. इनमें एक भारतीय मिथुन मन्हास हैं. दूसरे अब्दुल नईम हैं. 42 साल के मिथुन अहमदाबाद में गुजरात टीम के कैम्प में खिलाड़ियों के साथ हैं. उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है. अब अब्दुल नईम के आने का इंतजार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement