
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज की है. मंगलवार को हुए मुकाबले में चेन्नई ने चिर-प्रतिद्वंदी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी मात दी. लगातार चार हार झेलने के बाद चेन्नई ने आईपीएल में वापसी की और अपनी पहली जीत दर्ज की. चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रनों से हराया है.
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी की और 216 का पहाड़ स्कोर बनाया. चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने 88 और शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली. दोनों का ऐसा तूफान आया कि आरसीबी के बॉलर्स पानी मांगते नज़र आए. जवाब में बेंगलुरु की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हुए और अंत में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई.
लाइव स्कोर देखें..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स को बॉलिंग में शानदार शुरुआत मिली और बेंगलुरु शुरुआत से ही बैकफुट पर नज़र आई. कप्तान फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 8 रन बना पाए, पूर्व कप्तान विराट कोहली फिर फेल हुए और शुरुआत में ही बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए. आरसीबी ने 50 रन के भीतर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे.
हालांकि, बाद में सुयश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद ने टीम को पटरी पर लाने की कोशिश की लेकिन वह भी अपना विकेट गंवा बैठे. एक बार फिर दिनेश कार्तिक अकेले दम पर मैच पलटते हुए नज़र आए. दिनेश कार्तिक ने 34 रन बनाए, लेकिन उसके बाद वह आउट हुए और बेंगलुरु की हार पक्की लगनी लगी.
पहला विकेट- फाफ डु प्लेसिस 8 रन (14/1)
दूसरा विकेट- विराट कोहली 1 रन (20/2)
तीसरा विकेट- अनुज रावत 12 रन (42/3)
चौथा विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 26 रन (50/4)
पांचवां विकेट- सुयश प्रभुदेसाई 34 रन (110/5)
छठा विकेट- शहबाज अहमद 41 रन (133/6)
सातवां विकेट- हसारंगा 7 रन (146/7)
आठवां विकेट- आकाशदीप 0 रन (146/8)
नौंवा विकेट- दिनेश कार्तिक 34 रन (171/9)
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी- (216/4)
चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में भी बेहतर शुरुआत नहीं मिली और टीम ने 36 रन के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने पूरा गेम बदल दिया. रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे ने 74 बॉल में 165 रनों की पार्टनरशिप की और बेंगलुरु टीम की हालत खराब कर दी.
रॉबिन उथप्पा ने अपनी पारी में 88 रन बनाए, 50 बॉल में 4 चौके, 9 छक्के जमाए. दूसरी ओर शिवम दुबे ने 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. इन धमाकेदार पारियों के दमपर ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 216 का बड़ा स्कोर बनाया.
पहला विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 17 रन (19/1)
दूसरा विकेट- मोइन अली 3 रन (36/2)
तीसरा विकेट- रॉबिन उथप्पा 88 रन (201/3)
चौथा विकेट- रवींद्र जडेजा 0 रन (201/4)
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश तिक्षाणा, मुकेश चौधरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शहबाज़ अहमद, वानिंदु हसारंगा, जोश हेज़लवुड, सुयेश प्रभुदेसाई, आकाशदीप