Advertisement

DC vs KKR IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स की लगातार पांचवीं हार, दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से दी शिकस्त

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी चौथी जीत हासिल की है. गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से मात दी.

David Warner (@IPL) David Warner (@IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • आईपीएल 2022 में दिल्ली-कोलकाता का मैच
  • दिल्ली कैपिटल्स की चार विकेट से जीत

DC vs KKR Live Score IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 विकेट से हरा दिया है. 147 रनों के टारगेट को ऋषभ पंत की टीम ने 6 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. कोलकाता की आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार 5वीं हार है.

दिल्ली कैपिटल्स की पारी (150/6)
147 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली की भी शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 17 रनों के स्कोर तक पृथ्वी शॉ (0 रन) और मिचेल मार्श के विकेट खो दिए थे. इसके बाद ललित यादव और डेविड वॉर्नर ने 65 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. वॉर्नर ने 42 और ललित यादव ने 22 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

वॉर्नर के आउट होने के बाद ललित और कप्तान पंत भी पवेलियन लौट गए थे और दिल्ली 84 पर 5 विकेट  खोकर संकट में थी. इसके बाद रोवमैन पॉवेल और अक्षर पटेल ने शानदारी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया. पॉवेल ने नाबाद 33 और अक्षर पटेल ने 24 रनों की पारी खेली. केकेआर के लिए उमेश यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.

पहला विकेट- पृथ्वी शॉ 0 रन, (0/1)
दूसरा विकेट- मिचेल मार्श 13 रन, (17/2)
तीसरा विकेट- डेविड वॉर्नर 42 रन, (82/3)
चौथा विकेट- ललित यादव 22 रन, (84/4)
पांचवां विकेट- ऋषभ पंत 2 रन, (84/5)
छठा विकेट- अक्षर पटेल 24 रन, (113/6)

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी (146/9)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही थी और उसने 35 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 48 रन जोड़कर पारी को संभाला. श्रेयस ने चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए. श्रेयस के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल बिना रन बनाए आउट हो गए.

Advertisement

ऐसे में आखिरी ओवर में राणा ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम को 150 के करीब पहुंचाया. नीतीश राणा ने 34 गेंदों पर तीन चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान राणा ने रिंकू सिंह के साथ 62 रनों की शानदार साझेदारी की. दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने चार और मुस्तफिजुर रहमान ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

पहला विकेट- एरोन फिंच 3 रन, (4/1)
दूसरा विकेट- वेंकटेश अय्यर 6 रन, (22/2)
तीसरा विकेट- बाबा इंद्रजीत 6 रन, (35/3)
चौथा विकेट- सुनील नरेन 0 रन, (35/4)
पांचवां विकेट- श्रेयस अय्यर 42 रन, (83/5)
छठा विकेट- आंद्रे रसेल 0 रन, (83/6)
सातवां विकेट- रिंकू सिंह 23 रन, (145/7)
आठवां विकेट- नीतीश राणा 57 रन (146/8)
नौंवा विकेट- टिम साउदी 0 रन, (146/9)

लाइव स्कोर..

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, रॉवमैन पावेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा


Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement