
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रविवार को पहला डबल हेडर खेला गया. पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने आईं. इस मुकाबले के साथ ही स्पिनर कुलदीप यादव ने धमाकेदार वापसी की है.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम की शुरुआत शानदार रही थी. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने 67 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. दिल्ली टीम विकेट के लिए तरस रही थी, तभी कुलदीप सामने आए और उन्होंने रोहित शर्मा के रूप में बड़ी सफलता दिलाई.
कुलदीप ने इस तरह मुंबई की कमर तोड़ी
रोहित के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अनमोलप्रीत सिंह भी 8 रन ही बना सके थे कि उन्हें भी कुलदीप ने शिकार बना लिया. दिल्ली के इस स्टार स्पिनर ने मुंबई को यह दूसरा झटका 83 के स्कोर पर दिया. इसके बाद कुलदीप ने खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को अपना तीसरा शिकार बनाकर मुंबई टीम की कमर ही तोड़ दी. मैच में कुलदीप के शिकार रोहित ने 41, अनमोलप्रीत ने 8 और पोलार्ड ने सिर्फ 3 रन ही बनाए.
कुलदीप के ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगी
मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 18 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए. उनका इकोनॉमी रेट भी टीम में सबसे कम 4.50 का ही रहा. कुलदीप की शानदार गेंदबाजी का आलम यह रहा कि उन्होंने 24 बॉल डालीं और एक भी बाउंड्री (चौका-छक्का) नहीं खाई. कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी में एक भी एक्स्ट्रा (वाइड, नोबॉल) रन भी नहीं दिया.
ईशान ने बचाई मुंबई की लाज, बड़े स्कोर तक पहुंचाया
कुलदीप की धारदार गेंदबाजी के बावजूद इस आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले ईशान किशन का बल्ला नहीं रुका. उन्होंने ओपनिंग करते हुए शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैच में 48 बॉल खेलकर नाबाद 81 रन जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. लगातार विकेट गिरने के दौरान ईशान ने टीम की लाज बचाई और इस पारी के बदौलत मुंबई ने मैच में 5 विकेट गंवाकर 177 रन बनाए.