Advertisement

Umran Malik: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की मांग- कश्मीर बॉय उमरान मलिक को मिले टीम इंडिया में मौका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशीद लतीफ ने इस भारतीय तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की. यह फास्ट बॉलर जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक हैं, जो आईपीएल खेल रहे...

Umran Malik (@IPL) Umran Malik (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • उमरान मलिक का IPL 2022 सीजन में भी जलवा
  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की उमरान की तारीफ

जम्मू-कश्मीर के तेज गेंजबाज उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन और फास्ट बॉलिंग से फैन्स के साथ दिग्गजों को भी मुरीद किया है. वे इन दिनों IPL 2022 सीजन में अपनी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के लिए खेल रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने उनकी जमकर तारीफ की है.

उमरान ने पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 अहम विकेट लिए. उमरान ने श्रेयस अय्यर को यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया. जबकि शेल्डन जैक्शन को कैच आउट कराया. इस मैच में सनराइजर्स टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. 

Advertisement

एशियाई बल्लेबाजों को आउट करेंगे उमरान

लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा कि आईपीएल के बाद टीम इंडिया एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू कर देगी. इन दोनों ही टूर्नामेंट में से एक में आपको उमरान को आजमाना ही पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया में बाउंसिंग पिचों के ऊपर ये एशियाई बल्लेबाजों को तो ले जाएंगे, चाहे श्रीलंकाई हो, पाकिस्तानी या अफगानिस्तानी हो. शायद ऑस्ट्रेलियन थोड़ा बहुत झेल जाएं.

लोग इतनी तेज बॉल खेलने के आदी नहीं: लतीफ

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान लतीफ ने कहा कि उमरान ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकते हैं, क्योंकि लोग इतनी तेज बॉल खेलने के आदी नहीं हैं. वे 150 की रफ्तार से बॉल डालते हैं. अब जितने भी गेंदबाज हैं, सबकी रफ्तार कम हो गई है. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, शाहीन शाह आफरीदी, सबकी रफ्तार कम है. शाहीन स्विंग के साथ 145 तक फेंक लेते हैं. हारिस रऊफ है बस, लेकिन वो इतना इफेक्टिव नहीं है. मुझे लगता है कि उमरान मलिक आगे जाकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी नाम कमाएंगे. 

Advertisement

सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने उमरान को रिटेन किया

उमरान ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले, जिसमें 5 ही विकेट झटके हैं. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने उमरान मलिक को इस सीजन में रिटेन किया है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने उमरान के साथ 4 करोड़ रुपए में डील की. हैदराबाद टीम में उमरान के अलावा जम्मू-कश्मीर के अब्दुल समद भी खेल रहे हैं. बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement