Advertisement

Kuldeep Yadav IPL 2022: 'कोई लॉटरी सिस्टम है क्या...' कुलदीप यादव के 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने पर भड़के फैन्स

अक्षर पटेल ने पंजाब किंगस (PBKS) के खिलाफ मैच में जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे. लेकिन कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Kuldeep Yadav (@IPL) Kuldeep Yadav (@IPL)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से पराजित किया
  • कुलदीप यादव रहे प्लेयर ऑफ द मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपनी तीसरी जीत हासिल की है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में बुधवार को खेले गए मैच में दिल्ली ने पंजाब किंग्स (PBKS) को नौ विकेट से करारी मात दी. पंजाब पर मिली जीत के बाद दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल  में अब छठे नंबर पर पहुंच गई है.

दिल्ली के तीन स्पिनर्स ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आपस में छह विकेट साझा किए. कुलदीप ने अपने चार ओवरों में 24 विकेट रन देकर नाथन एलिस और कैगिसो रबाडा जैसे पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया. वहीं, अक्षर पटेल ने 10 रन देकर और ललित यादव ने 11 रन देकर दो विकेट लिए.

Advertisement

अक्षर पटेल ने जितेश शर्मा और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए थे और उनका इकोनॉमी रेट महज 2.5 का रहा. ऐस में फैन्स को उम्मीद थी कि अक्षर पटेल ही प्लेयर ऑफ द मैच रहेंगे. लेकिन मुकाबले के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया,जो काफी चौंकाने वाला रहा. कुलदीप को यह अवॉर्ड देने से फैन्स भड़क उठे और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली.

हालांकि, कुलदीप यादव का भी मानना था किअक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलना चाहिए था. कुलदीप ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहता हूं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लिए. मुझे लगता है कि वह पुरस्कार के हकदार थे. इसलिए मैं इसे उनके साथ साझा करना चाहता हूं.'

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोविड-19 को देखते हुए इसका वेन्यू बदल दिया है. अब शुक्रवार को होने वाला यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में न होकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement