
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्तजे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टीम के अगले गेम से पहले नेट प्रैक्टिस पर लौट आए हैं. दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने भी रविवार को कहा कि वह 7 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में नोर्तजे और डेविड वॉर्नर के वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
पिछले साल आयोजित टी20 विश्व कप के बाद से नोर्तजे ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है. कूल्हे और पीठ की चोट के चलते नोर्तजे 6 महीने से क्रिकेट से दूर हैं.
पोंटिंग ने कहा था, 'मुझे लगता है कि उन्हें 100 प्रतिशत क्षमता पर चार या पांच ओवर का एक और स्पैल करना होगा. और फिर मुझे लगता है कि अगर उन्हें क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) से मंजूरी मिल जाती है, तो वह खेलने के लिए तैयार होंगे. पोंटिंग के बयान के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को ट्विटर हैंडल पर नोर्तजे की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह नेट्स में बॉलिंग डाल रहे थे.
एनरिक नॉर्टजे 2020 सीज़न से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं, जब टीम ने उन्हें 50 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. उनके नाम इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने (156.22 किमी प्रति घंटे) का रिकॉर्ड है. साल 2020 में टॉप-5 तेज गेंदें नॉर्टजे द्वारा ही डाली गई थीं.
आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले नोर्तजे के चोट के चलते पूरे सीजन में गायब रहने की चर्चा थी. लेकिन अब फ्रेंचाइजी द्वारा इस तेज गेंदबाज का फोटो शेयर करने के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली है. दिल्ली ने अब तक दो मैच खेले हैं ,जिसमें उसे एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था. नोर्तजे, वॉर्नर और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों के शामिल होने से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हो जाएगी.