Advertisement

IPL 2022: इन दो शहरों में हो सकते हैं प्लेऑफ मुकाबले, जानिए कहां हो सकता है फाइनल

IPL 2022 सीजन के लिए ग्रुप स्टेज के 70 मुकाबलों का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था, जिसके मुताबिक सभी मैच दो शहर मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियम में खेले जा रहे हैं.

IPL 2022 Trophy (@BCCI) IPL 2022 Trophy (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • IPL 2022 में फाइनल 29 मई को खेला जाएगा
  • 10 टीमों के बीच 65 दिन में कुल 74 मैच होंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई ने ग्रुप स्टेज के 70 मुकाबलों का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था, जिसके मुताबिक सभी मैच दो शहर मुंबई और पुणे के 4 स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. अब प्लेऑफ को लेकर नया अपडेट सामने आया है.

बीसीसीआई इस बार फाइनल समेत प्लेऑफ के 4 मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में कराने का फैसला कर सकती है. यह फैसला इस सीजन से दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात के जुड़ने के कारण लिया जा सकता है. यह जानकारी बीसीसीआई के एक सूत्र ने आजतक को दी है.

Advertisement

अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल

सूत्रों के मुताबिक, प्लेऑफ के 3 मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. इन तीन मैच में दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मुकाबला होगा. जबकि खिताब के लिए फाइनल की जंग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हो सकती है. 

IPL Schedule 2022: 65 दिन में 74 मैच, ग्रुप स्टेज का शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें...

जल्द ही एक और मीटिंग की जाएगी

उन्होंने बताया कि इस मामले में हमने कुछ दिन पहले ही चर्चा की है. कुछ अधिकारियों का भी इसे समर्थन मिला है. अब जल्द ही इस मामले को लेकर एक बार फिर बैठक की जाएगी. यदि इस बैठक में भी सबकुछ पहले से तय प्लान के हिसाब से ही चला, तो आप फाइनल समेत प्लेऑफ के मैच लखनऊ और अहमदाबाद के स्टेडियम में देख सकेंगे.

Advertisement

फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा

बता दें कि इस बार IPL 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से हो चुका है. फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इस बार दो नई टीमों लखनऊ और गुजरात की एंट्री हुई है. इस तरह कुल 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 14-14 मैच खेलेंगी. ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. इसके बाद फाइनल समेत 4 प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.

ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. सभी 10 टीमों के बीच 65 दिन में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement