Advertisement

IPL 2022 Final Timing: फाइनल मुकाबले का वक्त बदला गया, मैच से पहले होगी क्लोजिंग सेरेमनी

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है. इस मैच की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है.

IPL 2022 Final Timing (File Picture) IPL 2022 Final Timing (File Picture)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • आईपीएल 2022 फाइनल का वक्त बदला गया
  • अब 7.30 बजे नहीं, 8 बजे शुरू होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का वक्त बदल दिया गया है. अभी तक शाम के मैच 7.30 बजे शुरू हो रहे थे, लेकिन फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू किया जाएगा. 

फाइनल मुकाबले से पहले इस बार क्लोज़िंग सेरेमनी होनी है, ऐसे में वक्त बदलने का फैसला लिया गया है. कोरोना काल के चक्कर में पिछले दो आईपीएल में ओपनिंग या क्लोजिंग सेरेमनी नहीं हुई है, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने क्लोजिंग सेरेमनी करवाने का फैसला लिया है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मई को आईपीएल फाइनल से पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आगाज़ होगा. शाम को 6.30 बजे क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत होगी, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स को परफॉर्म करना है. ये सेरेमनी लगभग 50 मिनट तक चलेगी. इसी के बाद शाम 7.30 बजे टॉस होगा और रात 8.00 बजे फाइनल मैच की शुरुआत होगी. 

आपको बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी लीग मुकाबले मुंबई-पुणे में खेले गए हैं, लेकिन प्लेऑफ के सभी मैच कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाने हैं. अहमदाबाद में एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला होगा, जिसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.  

आईपीएल 2022 प्लेऑफ के मुकाबले

क्वालिफायर 1- 24 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता)
एलिमिनेटर - 25 मई, शाम 7.30 बजे (कोलकाता)
क्वालिफायर 2- 27 मई, शाम 7.30 बजे (अहमदाबाद)
फाइनल- 29 मई, रात 8.00 बजे (अहमदाबाद)

Advertisement

अगले सीजन से बदलेगी मैच की टाइमिंग

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई आईपीएल मैचों की टाइमिंग को लेकर अहम फैसला ले सकता है. आईपीएल 2023 से दोपहर को होने वाले मैच 3.30 की बजाय 4.00 बजे, शाम को होने वाले मैच 7.30 की बजाय 8.00 बजे शुरू होंगे. इसके अलावा डबल हेडर की संख्या भी कम की जाएगी. इस बार आईपीएल की टीवी रेटिंग्स काफी हद तक गिरी है, यही वजह है कि बीसीसीआई की चिंता भी बढ़ी है और इस तरह के फैसले लेने पड़ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement