Advertisement

IPL: सच निकली गौतम गंभीर की भविष्यवाणी, क्रुणाल-हुड्डा की जोड़ी ने लखनऊ के लिए कर दिया कमाल

दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या से हुए विवाद के बाद बड़ौदा टीम को छोड़ दिया था. लेकिन आईपीएल 2022 ने दोनों खिलाड़ियों को एक ही टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में खेलने के लिए विवश कर दिया.

Deepak Hooda and Krunal Pandya Deepak Hooda and Krunal Pandya
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST
  • दीपक हुड्डा ने बनाए शानदार 51 रन रन
  • क्रुणाल ने बॉलिंग में चटकाए दो विकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रनोंं से मात दी. लखनऊ की जीत में दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या की अहम भूमिका रही. जहां दीपक हुड्डा से बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं क्रुणाल बतौर गेंदबाज अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रहे.

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के एक ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर की भविष्यवाणी एक तरह से सच साबित हो गई है. दरअसल, कुछ लोगों का मानना था कि दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच हुआ विवाद उनके  प्रदर्शन में बाधक बन सकती है. ऐसे में आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया था.

Advertisement

क्या कहा था गौतम गंभीर ने?

गंभीर ने कहा था, 'मैदान पर अच्छे प्रदर्शन के लिए अच्छा मित्र होना जरूरी नहीं है. वे दोनों पेशेवर हैं और उन्हें अपना काम पता है. एक टीम में खेलने का मतलब यह नहीं कि रोज साथ में ही डिनर किया जाए. मैं भी जब खेलता था तो टीम में सभी लोग मेरे दोस्त नहीं थे, लेकिन इससे मेरे प्रदर्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ा.'

पिछले साल हुआ था विवाद

दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच पिछले साल एक बड़ा विवाद हुआ था. दीपक हुड्डा ने बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए बायो-बबल छोड़ दिया था. दीपक ने यह भी आरोप लगाया था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी है.

उस घटनाक्रम के बाद दीपक हुड्डा ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए राजस्थान का रुख किया था. अब आईपीएल 2022 ने दोनों खिलाड़ियों को एक ही टीम ला कर खड़ा कर दिया. आईपीएल नीलामी में लखनऊ ने क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़, जबकि दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Advertisement

अब दोनों ने किया शानदार प्रदर्शन

सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों पर 51 रनोंं की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में तीन चौके एवं इतने ही छक्के शामिल थे. दीपक हुड्डा की शानदार पारी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स 169 रनोंं के स्कोर तक पहुंच पाई. दीपक हुड्डा के बाद क्रुणाल पंड्या के अच्छे प्रदर्शन की बारी थी. क्रुणाल ने टीम के भरोसे पर खरे उतरते हुए राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम को आउट किया. इन दो विकेट्स के गिरने के बाद सनराइजर्स टीम मुकाबले में काफी पिछड़ गई.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement