Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: 'हम तुम्हें 6 करोड़ देंगे, लेकिन हमारे 9 कटेंगे', RCB के इस प्लेयर ने खोला राज

विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल वे तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें आरसीबी ने नीलामी से पहले रिटेन किया था. पिछले साल आईपीएल में हर्षल का अब तक का सबसे अच्छा सीजन था, जब उन्होंने 32 विकेट चटकाए थे.

Harshal (bcci) Harshal (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:17 AM IST
  • RCB के लिए एकबार फिर शिरकत करेंगे हर्षल
  • 10.75 करोड़ रुपए में फ्रेंचाइजी ने खरीदा

IPL 2022, Mega Auction: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आगामी आईपीएल सीजन में एकबार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते दिखाई देंगे. मेगा नीलामी के पहले दिन हर्षल पटेल को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपए की मोटी राशि में खर्च कर टीम में शामिल किया है.

हर्षल पटेल ने अपनी आईपीएल यात्रा की शुरुआत आरसीबी के लिए ही खेलकर की थी. जैसे ही इस प्लेयर का नाम ऑक्शन में आया, आरसीबी ने 31 वर्षीय हर्षल के लिए बोली लगाने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. हालांकि, पटेल को कई फ्रेंचाइजी ऑक्शन में खरीदना चाहती थीं.

Advertisement

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी हर्षल के बोली लगाना शुरू कर दिया लेकिन जब बोली 4.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई तो उन्होंने अपने हाथ खींच लिए. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस बिडिंग वॉर में प्रवेश किया और बोली कुछ समय के लिए हेड-टू हेड चलती रही. लेकिन अंत में आरसीबी इस वॉर को जीतने में सफल रही.

अब हर्षल पटेल ने नीलामी से पहले आरसीबी द्वारा उन्हें रिटेन नहीं करने के कारणों का खुलासा किया है. हर्षल ने दूसरे दिन की नीलामी से पहले कहा, 'आरसीबी ने मुझसे कहा था कि अगर हम आपको बनाए रखते हैं, तो आपको 6 करोड़ का भुगतान करना होगा और हमारे पर्स से 9 करोड़ काट लिए जाएंगे क्योंकि आप चौथे खिलाड़ी होंगे. इसलिए हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप नीलामी में वह पैसा कमाएं और हम आपको वापस पाने की पूरी कोशिश करेंगे.'

Advertisement

आरसीबी के साथ फिर से जुड़ने के बारे में उन्होंने कहा, 'जब उन्होंने मुझे दिल्ली से ट्रेड किया, तो उन्होंने मुझे एक मौका और जिम्मेदारी दी, जिसे पूरा करने की मुझे उम्मीद नहीं थी. उन्होंने मेरा समर्थन किया, मुझमें कुछ देखा और यह बहुत मायने रखता है.  मूल्य टैग स्पष्ट रूप से बहुत बड़ा है. लेकिन साथ ही, उन्होंने मुझ पर जितना विश्वास दिखाया है, वह बहुत मायने रखता है.'

विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें आरसीबी ने नीलामी से पहले रिटेन किया था. पिछले साल आईपीएल में हर्षल का अब तक का सबसे अच्छा सीजन था, जब उन्होंने 32 विकेट चटकाए थे.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement