
IPL 2022 Jason Roy: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने जेसन रॉय पर दो मैचों का बैन एवं 2,500 पाउंड का जुर्माना लगाया है. जेसन पर यह कार्रवाई बुरे आचरण चलते हुआ है. ईसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रॉय के व्यवहार में यदि सुधार नहीं होता है, तो उन्हें एक साल का निलंबन झेलना पड़ सकता है.
रॉय ने आरोपों को स्वीकारा
ईसीबी ने अपने बयान में कहा, 'क्रिकेट अनुशासन समिति (CDC) के अनुशासन पैनल ने जेसन रॉय के खिलाफ अपना फैसला सुनाया है. जेसन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. रॉय का मानना है कि जो व्यवहार उन्होंने किया था वो उन्हें नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे क्रिकेट, ईसीबी और उनकी खुद की बदनामी हुई है. जेसन ने ईसीबी के गाइडलाइंस 3.3 का उल्लंघन किया है.'
बयान में आगे कहा गया है, 'जेसन इंग्लैंड के अगले उन दो मैचों से सस्पेंड हो गए हैं जिनमें वह चयन के पात्र होंगे. यह निलंबन 12 महीने का भी हो सकता है, लेकिन यह उनके आचरण पर निर्भर करता है. उन पर 2,500 पाउंड फाइन भी लगा है जो उन्हें 31 मार्च 2022 तक भरना होगा.'
गुजरात टाइटन्स ने रॉय को खरीदा था
जेसन रॉय को आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलना था. आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजी ने रॉय को दो करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन इस सलामी बल्लेबाज ने बायो-बबल का हवाला देते हुए 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया. रॉय के फैसले से सबको हैरानी हुई थी क्योंकि उन्होंने हाल ही पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए भाग लिया था. रॉय आईपीएल 2020 से हट गए थे, तब दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा था.
जेसन रॉय के आईपीएल 2022 से हटने के बाद गुजरात टाइटन्स ने रहमानुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया है. उधर, रॉय की काउंटी टीम सरे ने घोषणा की कि वह चैंपियनशिप सीजन के शुरुआती चरणों को मिस करेंगे और खेल से एक छोटा एवं अनिश्चितकालीन ब्रेक लेंगे. रॉय इन दिनों अपने परिवार के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं.