
टी20 क्रिकेट में ऐसा कभी-कभार ही देखा जाता है जब बल्लेबाजों ने दौड़ कर चार रन ले लिए हों. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को हुए मुकाबले में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. उस मुकाबले में राजस्थान के ओपनर्स जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने भागकर चार रन चुरा लिए. यह वाकया पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुआ.
उस ओवर में उमेश यादव की आखिरी गेंद को बटलर ने प्वाइंट की दिशा में बेहतरीन शॉट खेला. उस रीजन में मौजूद वेंकटेश अय्यर ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को डाइव मार कर सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका. हालांकि, वेंकटेश अय्यर का प्रयास बेकार चला गया क्योंकि स्ट्राइकर एंड तक थ्रो पहुंचने से पहले जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल चार रन दौड़ कर ले चुके थे.
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिना ओवर थ्रो के बल्लेबाजों ने चार रन भाग कर लिए हों. इससे पहले 2017 में ग्लेन मैक्सवेल ने दौड़ कर चार रन लिए थे, मगर इस दौरान उन्हें ओवर थ्रो के दो रन मिले थे.
केकेआर को मिला था 218 का टारगेट
मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पांच विकेट पर 217 रन बनाए थे. बटलर ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 61 गेंद पर 103 रनों की शानदार पारी खेली थी. बटलर ने अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के उड़ाए.
बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 38 और शिमरॉन हेटमायर ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा आंद्रे रसेल, शिवम मावी और पैट कमिंस को एक-एक सफलता हाथ लगी.