Advertisement

IPL 2022 Karun Nair: 'मुझसे ज्यादा रन कोई और....' भारतीय बल्लेबाज करुण नायर का छलका दर्द

करुण नायर ने अपने आईपीएल करियर की अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन उसके बाद से वह टी20 क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं.

Karun Nair (getty) Karun Nair (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च को
  • राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं करुण नायर

भारतीय बल्लेबाज करुण नायर खुद को टी20 स्पेशलिस्ट के रूप में स्थापित नहीं कर सके हैं. 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ‌ 303 रनोंं की पारी के बाद उनकी टेस्ट करियर भी बुलंदियां छूने में नाकाम रहा. अब करुण नायर आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ गए हैं.

नायर अब राजस्थान टीम की सफलता में और इजाफा करना चाहते हैं. करुण नायर ने राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा, 'मेरी राय में इसके पीछे का कारण यह है कि मैं कभी भी टी20 क्रिकेट में किसी टीम का मुख्य खिलाड़ी नहीं रहा. अगर आप देखें, जब भी मैं रन बनाता हूं तो कोई और होता है जो उसी मैच में बेहतर स्कोर करता है.'

Advertisement

'मेरा रोल बदलता रहता है'

नायर ने बताया, 'लोग मुझे एक टी 20 विशेषज्ञ के रूप में नहीं देखते हैं क्योंकि मुझे वर्षों से विभिन्न प्रकार की भूमिकाएं निभाने के लिए कहा गया है. कभी-कभी यह काम करता है और कभी नहीं. लेकिन मैं रॉयल्स के साथ शानदार सीजन की उम्मीद कर रहा हूं और मुझे जो कुछ भी करने के लिए कहा गया है, उस पर ध्यान केंद्रित करूंगा.'

करुण नायर कहते हैं, 'जाहिर है कि जब मैं यहां (रॉयल्स में) था, तब से बहुत सी चीजें बदल गई हैं, लेकिन यह टीम हमेशा मुझे घर जैसा महसूस कराती है. हमारे पास एक बैलेंस्ड पक्ष है और मुझे यहां सभी लोगों को जानने में मजा आ रहा है. यह इस फ्रेंचाइजी के इतिहास में एक रोमांचक फेज है और मैं एक रोमांचक ब्रांड क्रिकेट खेलने के लिए उत्सुक हूं.'

Advertisement

... संजू के साथ खेलना शानदार

नायर ने कहा कि वह अपने दोस्त रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं, जिनके साथ वह पहले भी आईपीएल में खेल चुके हैं.

नायर ने कहा, 'मुझे हमेशा से संजू के साथ खेलना पसंद रहा है इसलिए मैं उसके साथ मैदान पर फिर से जुड़ने का इंतजार नहीं कर सकता. पिछले कुछ वर्षों में हमारी कुछ अच्छी साझेदारियां रही हैं और मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कुमार संगकारा और जुबिन भरूचा के साथ संजू ने टीम में वापस लाने के लिए मुझ पर विश्वास दिखाया है.

करुण नायर ने अपने आईपीएल करियर की अच्छी शुरुआत की थी. साल 2014 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए 142.24 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. हालांकि उसके बाद से करुण नायर टी20 क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement