
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे तेज गेंदबाज बनकर उभरे जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस समय तहलका मचा रखा है. उन्होंने हाल ही में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज 157.00 KMPH बॉल डाली है. उन्होंने भारतीय समेत दुनियाभर के कई दिग्गजों को अपना मुरीद बना दिया है.
इन्हीं में से एक हैं इंग्लैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन. उन्होंने कहा है कि यदि मैं टीम इंडिया का सेलेक्टर होता तो उमरान मलिक को तीनों फॉर्मेट के लिए इंडिया में सेलेक्ट करता. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट में भी खिलाता. यहां इंग्लिश प्लेयर उसे खेलकर डर जाते. कोई भी उन्हें खेलकर एंजॉय नहीं कर पाएगा.
इंग्लिश खिलाड़ी इतनी तेज बॉल खेलने के आदी नहीं
उमरान को लेकर पीटरसन ने बेटवे के लिए अपने ब्लॉग में लिखा, 'यदि मैं भारतीय सेलेक्टर होता, तो जुलाई में होने वाले इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए उसे सेलेक्ट कर लेता. इंग्लैंड के खिलाड़ी इस समय काउंटी क्रिकेट में 70mph की रफ्तार वाली गेंदें खेल रहे हैं. ऐसे में वे अचानक से 90-95mph की रफ्तार वाले गेंदबाज को नहीं खेलना चाहेंगे.'
उमरान को खेलकर कोई भी एंजॉय नहीं कर पाएगा
पीटरसन ने कहा, 'उमरान इस समय का उभरता हुआ स्टार प्लेयर है और टीम इंडिया उसे विदेश दौरों पर नहीं खिलाकर बड़ी गलती कर रही है. मेरे हिसाब से अब इंतजार नहीं करना चाहिए. उमरान को अब टीम इंडिया में शामिल कर टेस्ट के साथ-साथ व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) क्रिकेट भी खिलाना चाहिए. कोई भी उसकी बॉल खेलकर एंजॉय नहीं कर पाएगा.' बता दें कि टीम इंडिया को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेलना है. इसके बाद टी20 सीरीज होगी.
आईपीएल इतिहास में उमरान की 3 सबसे तेज डिलीवरी
• शॉन टैट- 157.71 KMPH
• उमरान मलिक- 157.00 KMPH
• एनरिक नॉर्किया- 156.22 KMPH
• उमरान मलिक- 156.00 KMPH
• एनरिक नॉर्किया- 155.21 KMPH
• उमरान मलिक- 154.80 KMPH
उमरान ने आईपीएल में 13 मैच खेले, 17 विकेट झटके
उमरान ने अब तक इस सीजन में 10 मैच खेले, जिसमें 15 विकेट निकाले. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.92 का रहा. जम्मू-कश्मीर के इस गेंदबाज ने पिछले सीजन में ही आईपीएल डेब्यू किया था. उन्हें सनराजइर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. उमरान ने अब तक कुल 13 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 17 विकेट झटके हैं.