Advertisement

IPL 2022: जब आपस में उलझ पड़े 'लॉर्ड' शार्दुल और श्रेयस, KKR ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था. वहीं श्रेयस अय्यर की बात की जाए, तो उन्हें मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए कीमत मिली थी.

Virat-Shreyas-Shardul Virat-Shreyas-Shardul
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • IPL में दिल्ली-कोलकाता के बीच मुकाबला
  • कोलकाता ने जीते हैं अबतक तीन मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC)से है. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. दिल्ली ने जहां अबतक एक मुकाबले में जीत हासिल की है, वहीं केकेआर तीन मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.

इस मुकाबले से पहले कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के बीच मजेदार बाचीत हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है.

Advertisement

दोनों के बीच ऐसी रही बातचीत

वीडियो में श्रेयस कहते हैं, 'क्या लॉर्ड जंच रहा है डीसी के कैम्प में.'

इसके बाद शार्दुल ने जवाब दिया, 'तू भी चमक रहा है, चेहरा चमक रहा है तेरा केकेआर की जर्सी में.'

श्रेयस: तो आज एक आर सैम्पल देखने के लिए तैयार हो जा. तुझे तो पता ही है मेरा रिकॉर्ड ब्रेबोर्न में कैसा है.'

शार्दुल: मुंबई से है तो शाना बन रहा है क्या, पता है न नेट्स में मैंने तुम्हारे कितने एज निकाले हैं.'

श्रेयस: इसलिए तो उसे नेट्स बोलते हैं मेरे भाई. मैं और केकेआर हैं तैयार.'

शार्दुल: मैं भी नई दिल्ली में हूं, रेडी हूं धमाल मचाने के लिए, मिलते हैं मैदान पर.'

श्रेयस ने अंत में कहा, 'आ जा फिर, किसलिए रूका है.'

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रूपए में खरीदा था. नीलामी में शार्दुल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए थे.  शार्दुल इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSk) का हिस्सा थे. 

Advertisement

श्रेयस अय्यर की बात की जाए, तो उन्हें केकेआर ने मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. श्रेयस पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. साल 2021 में वह सिर्फ दूसरे हाफ में ही खेल सके थे, जहां उन्होंने आठ मैचों में 175 रन बनाए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement