Advertisement

IPL 2022: ऋषभ पंत का अजब शॉट, गिरे-बल्ला फेंका लेकिन फिर भी मार दी बाउंड्री, Video

कोलकाता के खिलाफ ऋषभ पंत ने 14 गेंदों पर 27 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें दो चौके एवं इतने ही छक्के शामिल रहे. पंत को आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया.

Rishabh Pant (@ipl) Rishabh Pant (@ipl)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST
  • ऋषभ पंत ने खेली 27 रनों की पारी
  • चक्रवर्ती की गेंद पर लगाया अनोखा शॉट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR से हुआ. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने थी. मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

दिल्ली कैपिटस्स की शुरुआत शानदार रही. दोनों ओपनर्स डेविड वॉर्नर (61 रन) ओर पृथ्वी शॉ (51 रन) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर डाली. वरुण चक्रवर्ती ने पृथ्वी को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया. पहला विकेट गिरने के बाद खुद कप्तान ऋषभ पंत मैदान में उतर गए.

Advertisement

रसेल ने पंत को किया चलता

खास बात यह है कि पिछले कुछ मुकाबलों में पंत चौथे क्रम पर बैटिंग करने आए थे. ऋषभ पंत ने 14 गेंदों पर 27 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें दो चौके एवं इतने ही छक्के शामिल रहे. पंत को आंद्रे रसेल ने उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने आते ही कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए.

इस दौरान उन्होंने स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ऐसा शॉट लगाया, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. पारी के 11वें ओवर में दूसरी गेंद पर पंत ने अटपटे अंदाज में गिरते हुए रिवर्स स्वीप मारा, जो थर्डमैन पर चौके के लिए गया. शॉट खेलने के बाद पंत का बल्ला भी हाथ से छूट चुका था.

आईपीएल में पंत का शानदार रिकॉर्ड

24 वर्षीय पंत ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले तक 87 आईपीएल मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 35.36 की औसत से कुल 2581 रन बनाए हैं. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने 15 अर्धशतक और  एक शतक भी लगाया है. पिछले सीजन पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement