Advertisement

Suniel Shetty IPL 2022: 'बेटा अपने घर पर..', फैन ने राहुल पर किया कमेंट तो सुनील शेट्टी ने दिया जवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में सुनील औरअथिया शेट्टी के साथ मैच देखने पहुंचे थे. उस मैच में राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था.

KL Rahul KL Rahul
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • केएल राहुल ने जड़ा था शानदार शतक
  • राहुल के शतक पर सुनील शेट्टी ने किया था पोस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अपने सौवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने धमाल मचा दिया था. केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 103 रनों की पारी खेल दी. अपनी इस शानदार पारी में राहुल ने नौ चौके और पांच छक्के उड़ाए थे.

राहुल की शानदार पारी के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर केएल राहुल के 100वें मैच में शतकीय पारी को लेकर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की थी. शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'खामोशी के बीच कड़ी मेहनत करो और अपनी सफलता से शोर मचने दो.'

Advertisement

सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए. इसी दौरान एक यूजर ने लिमिट क्रॉस करते हुए लिखा, 'अगली बार आप पहुंच गए थे, इसलिए जीरो पर आउट हो गया था. इस बार आपके घर से कोई नहीं दिखा, इसलिए 100 *** डाला.

'सुनील शेट्टी ने उस यूजर को दबाव देते हुए कहा, 'बेटा अपने घर पर ध्यान दो.'

लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी के साथ मैच देखने पहुंचे थे. उस मैच में केएल राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने मैच की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया था. केएल राहुल के जीरो पर आउट होने के बाद सुनील और अथिया शेट्टी काफी निराश दिखाई दिए थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे मीम्स बने थे.

Advertisement

इसके बाद सुनील और अथिया मुंबई के खिलाफ मुकाबले में नदारद रहे, जहां केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा था. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. खबरों के मुताबिक दोनों पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की साथ वाली तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement