Advertisement

IPL 2022, Shreyas Iyer: 'मैं दबाव में कामयाब होता हूं..', KKR की कप्तानी को लेकर श्रेयस अय्यर का बयान

आईपीएल 2022 की मेग नीलामी में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है.

Shreyas Iyer (bcci) Shreyas Iyer (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • श्रेयस अय्यर संभालने जा रहे KKR की कप्तानी
  • शानदार फॉर्म में चल रहे हैं श्रेयस

IPL 2022, Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कमान संभालने जा रहे हैं. मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं. श्रीलंका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में श्रेयस ने तीनों मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. 

ऐसे में श्रेयस को लेकर काफी चर्चा है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. उन्होंने न केवल राष्ट्रीय टीम के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं. बल्कि उन्हें हाल ही में आईपीएल नीलामी 2022 में केकेआर ने खरीदा और उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया. अब श्रेयस ने केकेआर का कप्तान बनने के बाद फ्रेंचाइजी को स्पेशल इंटरव्यू दिया है.

Advertisement

श्रेयस अय्यर ने बताया, 'मैं अब बहुत अलग मानसिकता के साथ आऊंगा. मैं अब अपने निर्णय लेने और कप्तानी कौशल के मामले में अधिक परिपक्व और अनुभवी हूं. टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. उस तालमेल का निर्माण करने का प्रयास होना चाहिए, जो वास्तव में टीम को एक अलग स्तर पर प्रदर्शन करने में मदद कर सके. मैं बस जिम्मेदारी से प्यार करने जा रहा हूं और मैं दबाव में कामयाब होता हूं.'

WATCH: Shreyas Iyer's first interview as KKR Captain https://t.co/P9zJjeWkDq

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 28, 2022

श्रेयस ने आगे बताया, 'आप जानते हैं मेरे लिए केकेआर परिवार का हिस्सा बनना बहुत गौरव की बात है. मैं वास्तव में उस काम की सराहना करना चाहता हूं जो अतीत में सभी महान खिलाड़ियों द्वारा किया गया है. मैं उसी नक्शेकदम पर चलना चाहूंगा, जिसे उन्होंने केकेआर के लिए बनाया है. व्यक्तिगत रूप से मुझे लगता है कि मैं एक खिलाड़ी का कप्तान हूं. मैं ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हम सभी एक लक्ष्य की ओर सोच रहे हों, जोकि जीत है.'

Advertisement

अय्यर ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के साथ बातचीत का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'एक कोच के रूप में ब्रेंडन मैकुलम मुझे बहुत आक्रामक लगते हैं. यहां तक ​​​​कि जब आपने उन्हें अपने देश (न्यूजीलैंड) के लिए खेलते हुए देखा, तो वह बहुत आक्रामक थे और जोखिम लेना पसंद करते थे.'

अय्यर ने कहा, 'मुझे यह बिल्कुल पसंद है. जाहिर है नीलामी के बाद मेरी उनके साथ कुछ बातचीत हुई है. उनके पास वह शांत आचरण है और मैं वास्तव में उनके साथ काम करने और केकेआर के लिए कुछ बहुत ही सफल सीजन के लिए उत्सुक हूं.

मेगा ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है. वह इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर चुके हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement