
क्रुणाल पंड्या और हार्दिक पंड्या आईपीएल 2022 में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं. हार्दिक जहां गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं क्रुणाल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का पार्ट हैं. इस सीजन से पहले तक पंड्या ब्रदर्स मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे.
अब क्रुणाल पंड्या ने अपने छोटे भाई हार्दिक को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्रुणाल से जब यह पूछा गया कि उन्हें अपने भाई हार्दिक की कमी महसूस हो रही है तो उन्होंने नहीं में जवाब दिया.
क्रुणाल पंड्या ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच समाप्ति के बाद कहा, 'जब आप जीतते हैं और योगदान दे रहे होते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. मैं नई फ्रेंचाइजी से प्यार कर रहा हूं. मैंने मुंबई इंडियंस के साथ शानदार प्रदर्शन किया और वहां कुछ बेहतरीन यादें थीं. मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरे आईपीएल का पहला सीजन है, यही उत्साह हर खेल से पहले या हर अभ्यास सत्र में बना रहता है.'
क्रुणाल ने आगे कहा, 'हार्दिक पंड्या की कमी बिल्कुल नहीं महसूस हो रही है. हम जिस ब्रांड का क्रिकेट खेल रहे हैं, वह देखकर खुशी होती है और हमारा आत्मविश्वास असाधारण है. ध्यान हमेशा इस बात पर होता है कि हम एक टीम के रूप में कैसे बेहतर हो सकते हैं. अगर हम उस रास्ते पर चलते हैं, तो हमें आगे भी कुछ अच्छे परिणाम मिलेंगे. मैंने उछाल और टर्न पाने के लिए अपने एक्शन पर काम किया और बस इसे जारी रखना चाहता हूं.'
क्रुणाल पंड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट चटकाए थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्रुणाल पंड्या को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था और. 2 करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले क्रुणाल को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस ने भी बोली लगाई थी. उधर हार्दिक पंड्या को गुजरात ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले 15 करोड़ रुपए में साइन किया था.