Advertisement

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के प्लेयर्स से लसिथ मलिंगा की मजेदार बातचीत, वीडियो हो रहा वायरल

लसिथ मलिंगा साल 2009 में मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़े और कई सालों तक टीम का अभिन्न हिस्सा रहे. आईपीएल में मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट झटके हैं.

Malinga nad Bumrah Malinga nad Bumrah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • मुंबई इंडियंस का दूसरा मैच राजस्थान से
  • मलिंगा ने बुमराह और सूर्यकुमार से की बातचीत

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) को अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ दो अप्रैल (शनिवार) को खेलना है. यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले राजस्थान के फास्ट बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने मुंबई के खिलाड़ियों से मजेदार बातचीत की.

रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज मलिंगा को जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से बात करते देखा जा सकता है. भारतीय बल्लेबाज ने वीडियो में बताया है कि कैसे राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपने गेंदबाजी कोच से काफी कुछ सीख रहे हैं. सूर्या ने वीडियो में कहा, 'मैं देख रहा हूं कि बोल्ट आपसे कुछ टिप्स ले रहे हैं.

Advertisement

मुंबई के तेज गेंदबाज बुमराह ने भी यह कहते हुए चुटकी ली कि कीवी तेज गेंदबाज बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ राजस्थान के पहले मैच के दौरान बहुत सारी यॉर्कर फेंकी थी. हालांकि, मलिंगा ने एकदम सही जवाब देते हुए कहा कि एक गेंदबाज के पास हर तरह की गेंदें फेंकने की कला होनी चाहिए.

मलिंगा ने कहा, 'इसलिए हम उन्हें गेंदबाज कहते हैं. वह लेंथ से गेंदबाजी कर सकते हैं, यॉर्कर कर सकते हैं, धीमी गेंदें और बाउंसर भी डाल सकते हैं. वह एक गेंदबाज है. एक शानदार गेंदबाज होने के लिए आपको ऐसा करना होगा.'

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस अंक तालिका में अपना खाता खोलना चाहेगी. वहीं राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी.

Advertisement

मलिंगा के नाम 170 विकेट

मलिंगा साल 2009 में मुंबई इंडियंस से जुड़े और कई सालों तक टीम का अभिन्न हिस्सा रहे. आईपीएल में मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट झटके हैं. आईपीएल 2022 के पहले तक वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज थे. मलिंगा ने आईपीएल 2019 में अपना फाइनल मैच खेला, जो उनके लिए काफी यादगार रहा. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ अंतिम ओवर फेंका, जिसके कारण मुंबई को अपना चौथा आईपीएल खिताब जीत मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement