Advertisement

LSG vs PBKS IPL 2022: लखनऊ सुुपर जायंट्स के सामने फेल हुई पंजाब किंग्स, 20 रनों से मिली हार

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने शुक्रवार को आयोजित इंडिन प्रीमियर लीग (IPL) मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को 20 रनों से मात दी. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की यह नौ मुकाबलों में छठी जीत रही.

Mayank Agarwal (@IPL) Mayank Agarwal (@IPL)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST
  • आईपीएल 2022 में पंजाब-लखनऊ का मैच
  • पंजाब किंग्स को 20 रनों से मिली हार

LSG vs PBKS Live Score IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से मात दी. 154 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स 20 ओवरों में आठ विकेट पर 133 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ लखनऊ की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है.

Advertisement

पंजाब किंग्स की पारी (133/8)

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स को कप्तान मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. चमीरा की गेंद पर आउट होने वाले मयंक ने 17 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली, जिसमें दो छक्के एवं इतने ही चौके शामिल थे. हालांकि, मयंक के आउट होने के बाद पंजाब की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.

जॉनी बेयरस्टो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 32 और लियाम लिविंगस्टोन ने 18 रन बनाए, लेकिन अहम मौकों पर उनका आउट होना टीम को काफी भारी पड़ा. पंजाब की ओर से मोहसिन खान ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि क्रुणाल पंड्या और चमीरा ने दो-दो विकेट चटकाए.

पहला विकेट- मयंक अग्रवाल 25 रन, (35/1)
दूसरा विकेट- शिखर धवन 5 रन (46/2)
तीसरा विकेट- भानुका राजपक्षे 9 रन (58/2)
चौथा विकेट- लियाम लिविंगस्टोन 18 रन, (88/4)
पांचवां विकेट- जितेश शर्मा 2 रन, (92/5)
छठा विकेट- जॉनी बेयरस्टो 32 रन, (103/6)
सातवां विकेट- कैगिसो रबाडा 2 रन, (112/7)
आठवां विकेट- राहुल चाहर 4 रन. (117/8)

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी(153/8)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी और उसने 13 रनों के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल का विकेट गंवा दिया. राहुल महज 6 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. इसके बाद दीपक हुड्डा और क्विंटन डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए 85 रन जोड़कर पारी को संभाला.

क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 46 और दीपक ने 34 रनों का योगदान दिया. डिकॉक के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी लड़खड़ा गई और वह विशाल स्कोर तक नहीं पहुंच सकी. पंजाब की ओर से कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 और राहुल चाहर  ने दो खिलाड़ियों को आउट किया.

पहला विकेट- केएल राहुल 6 रन, (13/1)
दूसरा विकेट- क्विंटन डिकॉक 46 रन (98/2)
तीसरा विकेट- दीपक हुड्डा 34 रन, (104/3)
चौथा विकेट- क्रुणाल पंड्या 7 रन, (105/4)
पांचवां विकेट- आयुष बदोनी 4 रन, (109/5)
छठा विकेट- मार्कस स्टोइनिस 1 रन, (111/6)
सातवां विकेट- जेसन होल्डर 11 रन, (126/7)
आठवां विकेट- दुष्मंता चमीरा 17 रन, (144/8)

लाइव स्कोर...

पंजाब किंग्स प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ऋषि धवन, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या,आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement