Advertisement

IPL 2022 LIVE Updates CSK Vs KKR: शुरू हो गया आईपीएल, कोलकाता-चेन्नई में भिड़ंत, कमेंट्री में वापस लौटे शास्त्री

aajtak.in | 26 मार्च 2022, 7:18 PM IST

IPL 2022 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ हो गया है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इधर कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री, सुरेश रैना जैसे दिग्गजों की एंट्री हुई है.

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2022 का हो गया आगाज
  • पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच
  • रवि शास्त्री, सुरेश रैना की कमेंट्री बॉक्स में एंट्री
  • मैदान में उपस्थित हैं 25 फीसदी फैन्स

IPL 2022 LIVE: ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहा है. चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा और केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है. दोनों टीम के लिए यह नए कप्तान हैं.

6:36 PM (2 वर्ष पहले)

आ गए कप्तान सर जडेजा

Posted by :- Mohit Grover
6:19 PM (2 वर्ष पहले)

धोनी के कप्तानी छोड़ने की कहानी...

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें:  'जडेजा को एक साल पहले कहा था तैयार रहो..', MS धोनी के कप्तानी छोड़ने की पूरी कहानी

4:23 PM (2 वर्ष पहले)
3:26 PM (2 वर्ष पहले)

क्या हो सकती है टीमों की प्लेइंग-11

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: MS Dhoni नहीं कप्तान, क्या टीम उतारेंगे 'सर' जडेजा? ये हो सकती है CSK-KKR की प्लेइंग-11

Advertisement
3:25 PM (2 वर्ष पहले)

एक दूसरे के खिलाफ कैसा है किसका रिकॉर्ड

Posted by :- Mohit Grover

क्लिक करें: दूसरी बार ओपनिंग मैच खेलेंगे चेन्नई-कोलकाता, जानें रिकॉर्ड के मामले में कौन आगे

3:24 PM (2 वर्ष पहले)

IPL के लिए तैयार टीमों के नए कप्तान

Posted by :- Mohit Grover
2:27 PM (2 वर्ष पहले)

ऐसा होगा पहले मैच का टिकट

Posted by :- Shribabu Gupta

केकेआर ने पहले मैच का टिकट भी शेयर किया है. इस बार कोरोना के बीच 25% फैन्स को एंट्री देने की मंजूरी दी गई है. ऐसे में फैन्स अब स्टेडियम में बैठकर मजा ले सकेंगे.

2:27 PM (2 वर्ष पहले)

चेन्नई टीम ने जमकर पसीना बहाया

Posted by :- Shribabu Gupta

कोलकाता के खिलाफ पहले मैच के लिए चेन्नई टीम पूरी तरह तैयार है. सभी खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस भी की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.

2:26 PM (2 वर्ष पहले)

कोलकाता टीम पूरी तरह तैयार

Posted by :- Shribabu Gupta

पहले मैच के लिए कोलकाता टीम पूरी तरह से तैयार है. टीम का एक फोटो केकेआर ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है. इसमें लिखा कि कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम पहले मैच के लिए तैयार है.

Advertisement
12:55 PM (2 वर्ष पहले)

रहाणे बोले- कोरबो लोरबो जीतबो रे

Posted by :- Shribabu Gupta

कोलकाता टीम ने एक नया वीडियो शेयर किया. इसमें अजिंक्य रहाणे टीम की जर्सी पहने नजर आए और उन्होंने कहा कि वे केकेआर के लिए खेलने को लेकर उत्सुक हैं. अब इंतजार नहीं कर सकता. कोरबो लोरबो जीतबो रे.

11:26 AM (2 वर्ष पहले)

चेन्नई टीम कर सकती है एक्सपेरिमेंट

Posted by :- Shribabu Gupta

आईपीएल 2022 सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई टीम नया एक्सपेरिमेंट कर सकती है. ओपनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे को भेजा जा सकता है. इसके संकेत चेन्नई टीम की एक पोस्ट से मिला है.

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

जडेजा के नाम बड़ा रिकॉर्ड

Posted by :- Shribabu Gupta

चेन्नई टीम के कप्तान बनाए गए रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड पिछले सीजन में बना था. आईपीएल के ट्विटर अकाउंट से इसकी एक पोस्ट शेयर की गई है.

11:22 AM (2 वर्ष पहले)

केकेआर टीम से इंतजार नहीं हो रहा

Posted by :- Shribabu Gupta

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि टीम अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो टाइम है. केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है. जबकि चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा को मिली. दोनों टीम के लिए यह नए कप्तान हैं.

11:19 AM (2 वर्ष पहले)

IPL 2022 का आगाज आज से

Posted by :- Shribabu Gupta

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज आज शाम से होने वाला है. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.