IPL 2022 LIVE: ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच हो रहा है. चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा और केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है. दोनों टीम के लिए यह नए कप्तान हैं.
क्लिक करें: 'जडेजा को एक साल पहले कहा था तैयार रहो..', MS धोनी के कप्तानी छोड़ने की पूरी कहानी
क्लिक करेंं: IPL 2022 करेगा पैसों की बरसात, ऑरेन्ज-पर्पल कैप को भी मिले स्पॉन्सर, करोड़ों में कमाएगा BCCI
क्लिक करें: MS Dhoni नहीं कप्तान, क्या टीम उतारेंगे 'सर' जडेजा? ये हो सकती है CSK-KKR की प्लेइंग-11
क्लिक करें: दूसरी बार ओपनिंग मैच खेलेंगे चेन्नई-कोलकाता, जानें रिकॉर्ड के मामले में कौन आगे
केकेआर ने पहले मैच का टिकट भी शेयर किया है. इस बार कोरोना के बीच 25% फैन्स को एंट्री देने की मंजूरी दी गई है. ऐसे में फैन्स अब स्टेडियम में बैठकर मजा ले सकेंगे.
कोलकाता के खिलाफ पहले मैच के लिए चेन्नई टीम पूरी तरह तैयार है. सभी खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस भी की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
पहले मैच के लिए कोलकाता टीम पूरी तरह से तैयार है. टीम का एक फोटो केकेआर ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है. इसमें लिखा कि कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम पहले मैच के लिए तैयार है.
कोलकाता टीम ने एक नया वीडियो शेयर किया. इसमें अजिंक्य रहाणे टीम की जर्सी पहने नजर आए और उन्होंने कहा कि वे केकेआर के लिए खेलने को लेकर उत्सुक हैं. अब इंतजार नहीं कर सकता. कोरबो लोरबो जीतबो रे.
आईपीएल 2022 सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई टीम नया एक्सपेरिमेंट कर सकती है. ओपनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे को भेजा जा सकता है. इसके संकेत चेन्नई टीम की एक पोस्ट से मिला है.
चेन्नई टीम के कप्तान बनाए गए रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए थे. यह रिकॉर्ड पिछले सीजन में बना था. आईपीएल के ट्विटर अकाउंट से इसकी एक पोस्ट शेयर की गई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि टीम अब और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि यह शो टाइम है. केकेआर की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में है. जबकि चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा को मिली. दोनों टीम के लिए यह नए कप्तान हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज आज शाम से होने वाला है. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उपविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.