Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: इन खिलाड़ियों के ना बिकने से हैरान कांग्रेस नेता, लिखा- मेरी टीम होती तो...

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 2 करोड़ 20 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन अबकी बार वह पहले दौर की नीलामी में अनसोल्ड रहे.

Abhishek Manu Singhvi (getty) Abhishek Manu Singhvi (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST
  • आईपीएल मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी
  • पहले दिन अनसोल्ड रहे कुछ बड़े प्लेयर्स

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है. नीलामी के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लग रही है. जहां श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों पर खूब धन वर्षा हुई. वहीं स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर जैसे विदेशी खिलाड़ी पहले राउंड की नीलामी में अनसोल्ड रहे.

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

Advertisement

अब इन खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बड़ा बयान दिया है. सिंघवी ने स्मिथ, डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों के नहीं बिकने पर हैरानी जताई है.

सिंघवी ने ट्वीट किया, 'स्टीव स्मिथ, डेविड मिलर और मैथ्यू वेड को आईपीएल ऑक्शन में बिना बिके हुए देखकर हैरानी हुई. अगर मेरे पास एक टीम होती, तो मैं दूसरे दौर में उन्हें मूंगफली के भाव में खरीदता.'

दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 2 करोड़ 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. लेकिन अबकी बार वह पहले दौर की नीलामी में अनसोल्ड रहे. इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चार सीजन में कप्तानी की थी. स्मिथ की तरह अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड भी अनसोल्ड रहे.

डेविड मिलर ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा था. उनके नाम टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक का संयुक्त रिकॉर्ड है. डेविड मिलर आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं. मैथ्यू वेड ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं. ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने में इस बल्लेबाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा था.. ऐसे में नीलामी के पहले ही दौर में उनके बिकने की उम्मीद थी. मैथ्यू वेड का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement