Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: धवन से लेकर रबाडा तक, ऑक्शन में मार्की प्लेयर्स पर धनवर्षा

नीलामी की शुरुआत शिखर धवन की बोली से हुई. धवन को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली और पंजाब ने धवन को खरीदने में रुचि दिखाई.

Dhawan (bcci/ipl) Dhawan (bcci/ipl)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • मार्की प्लेयर्स में श्रेयस अय्यर सबसे महंगे बिके
  • रबाडा-धवन पर भी पैसों की बरसात

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का बेंगलुरु में आगाज हो चुका है. अबकी बार नीलामी में 600 देशी-विदेशी खिलाड़ियों की बोली लग रही है. पहले दिन के नीलामी की शुरुआत मार्की प्लेयर्स की नीलामी से हुई है. मार्की प्लेयर्स  की बेस प्राइस 2-2 करोड़ रुपए थी. आइए जानते हैं इन 10 मार्की प्लेयर्स के बारे में-

IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें 

Advertisement

1. शिखर धवन (8.2 करोड़): नीलामी की शुरुआत शिखर धवन की बोली से हुई. धवन को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने धवन को खरीदने में रुचि दिखाई. बाद में इस रेस में पंजाब किंग्स भी कूद पड़ी. लंबी जद्दोजहद के बाद पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.2 करोड़ रुपयों में खरीद लिया.

2. रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़): अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए 2 करोड़ से बोली दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स भी साथ आई. अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में रविचंद्रन अश्विन को खरीद लिया. अश्विन इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब का अंग रह चुके हैं.

3. पैट कमिंस (7.25 करोड़): ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अपनी पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट आए हैं. पैट कमिंस को कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपये में कोलकाता ने खरीदा, यानी पिछली बार से आधी रकम में. गौरतलब है कि कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में खरीदा था.

Advertisement

4. कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़): साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. पंजाब के अलावा गुजरात और दिल्ली की टीमें भी इस वॉर में शामिल हुईं, लेकिन अंतिम बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी. पंजाब किंग्स रबाडा की दूसरी टीम है. इससे पहले रबाडा ने सभी 50 आईपीएल मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.

5. ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़): किवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. आरसीबी, मुंबई इंडियंस भी बोल्ट को खरीदना चाहती थी, लेकिन राजस्थान इस वॉर में विजेता बनकर निकली.बोल्ट आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस (MI) का पार्ट रह चुके हैं. बोल्ट ने अबतक 62 आईपीएल मुकाबलों में 76 विकेट चटकाए हैं. 

6. श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़):  इस सीजन श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. श्रेयस को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा.दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात, लखनऊ जैसी टीमें भी श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए रेस में शामिल थीं. केकेआर को एक कप्तान की तलाश है, ऐसे में श्रेयस अय्यर शानदार विकल्प हो सकते हैं.

7. मोहम्मद शमी (6.25 करोड़): तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. शमी ने अबतक 77 आईपीएल मुकाबलों में 30.40 की एवरेज एवं 8.62 की इकोनॉमी रेट से 79 विकेट चटकाए. वह पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल में भाग ले चुके हैं.

Advertisement

8. फाफ डु प्लेसिस (7 करोड़): साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपए में खरीद लिया है. पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख सदस्य रहे थे. साल 2021 में सीएसके के विजयी अभियान में डु प्लेसिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. वह पिछले सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. 

9. क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़): यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2022 में लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए खेलते दिखाई देगा. डिकॉक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा. डिकॉक इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं.

10. डेविड वॉर्नर (6.25 करोड़): ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. वॉर्नर इससे पहले सनराइजर्स का हिस्सा थे. 2021 को छोड़कर वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फिर भी सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले वॉर्नर सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में चैम्पियन भी बना चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement