Advertisement

IPL 2022, Mega Auction: करोड़पति बने अंडर-19 WC जीतने वाली टीम के खिलाड़ी, जानें किसका क्या हुआ?

आईपीएल नीलामी में तेज गेंदबाज वासु वत्स, स्पिनर विकी ओस्तवाल और ओपनर हरनूर सिंह अनसोल्ड रहे. इन तीनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20-20 लाख रुपए था.

Yash Dhull (getty) Yash Dhull (getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:18 AM IST
  • आईपीएल मेगा नीलामी का दूसरा दिन
  • अंडर-19 टीम के सितारों पर भी लगी बोली

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन अंडर-19 विश्व कप 2022 के सितारों पर भी बोली लगी. राज बावा, यश धुल जैसे खिलाड़ियों ने छाप छोड़ी. वहीं कुछ प्लेयर्स अनसोल्ड रहे. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में-

1. राज अंगद बावा (2 करोड़): ऑलराउंडर राज अंगद बावा को पंजाब किंग्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. बीस लाख बेस प्राइस वाले बावा को खरीदने के लिए  हैदराबाद और मुंबई ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंतिम बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी. बावा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.

Advertisement

2. राजवर्धन हेंगरगेकर (1.5 करोड़): उदीयमान खिलाड़ी राजवर्धन हंगरगेकर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. तेज गेंदबाज राजवर्धन हेंगरगेकर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. राजवर्धन निचले क्रम के बेहद उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.

3. यश धुल (50 लाख): अंडर-19 वर्ल्डकप 2022 में विजयी भारतीय टीम के कप्तान यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीद लिया. 20 लाख बेस प्राइस वाले यश धुल को खरीदने में पंजाब किंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन दिल्ली ने बाजी मार ली.

4. अनीश्वर गौतम (20 लाख): बेंगलुरु के इस ऑलराउंडर को लोकल फ्रेंचाइजी आरसीबी ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीद लिया है. अनीश्वर गौतम ने वर्ल्ड कप में केवल दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 12 रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए.

Advertisement

5. विकी ओस्तवाल (20 लाख): बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल को नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में विकी टीम की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे थे.

हरनूर-वासु-तांबे रहे अनसोल्ड

नीलामी में तेज गेंदबाज वासु वत्स और ओपनर हरनूर सिंह अनसोल्ड रहे. इन दोनों ही खिलाड़ियों का बेस प्राइस 20-20 लाख रुपए था. हरनूर सिंह का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. स्पिन गेंदबाज कौशल तांबे भी अनसोल्ड रहे हैं. तांबे का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था.

भारत ने इंग्लैंड को चटाई थी धूल

5 फरवरी को हुए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई. जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए.जबकि जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे. भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए. वहीं, रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए.

जवाब में भारत ने 47.4 ओवर्स में छह विकेट पर 195 रन बनाकर मैच जीत लिया था. निशांत सिंधु (नाबाद 50 रन) और उप-कप्तान शेख रशीद (50 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं. राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया था.

Advertisement



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement