
IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में हो रही है. ऑक्शन के पहले दिन 161 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. नीलामी की शुरुआत 10 मार्की प्लेयर्स की नीलामी से हुई, जिनका बेस प्राइस 2-2 करोड़ रुपए था. इन मार्की प्लेयर्स में डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस का नाम भी शामिल रहा.
IPL मेगा ऑक्शन की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
कमिंस फिर से कोलकाता टीम में
पैट कमिंस और डेविड वॉर्नर को नीलामी में बड़ी कीमत मिलने की आस थी. लेकिन उनकी उम्मीदों पर कुछ हद तक पानी फिर गया. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अपनी पिछली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में तो लौट आए, लेकिन पिछली बार की तुलना में उन्हें आधी कीमत मिली. कमिंस को खरीदने के लिए गुजरात, लखनऊ जैसी टीमों ने भी दिलचस्पी दिखाई. पैट कमिंस को कोलकाता ने 7.25 करोड़ रुपए में खरीदा. गौरतलब है कि कमिंस आईपीएल 2020 की नीलामी में 15.50 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत में बिके थे.
वॉर्नर की पिछली सैलरी 12.50 करोड़ रुपए थी
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. वॉर्नर को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी. नीलामी से पहले वॉर्नर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म था कि वह महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं. वॉर्नर की इससे पहले आईपीएल सैलरी 12.5 करोड़ रुपए थी. 2021 को छोड़कर वॉर्नर ने सनराइजर्स के लिए अपने हर सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. फिर भी सनराइजर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया. तीन बार ऑरेंज कैप पर कब्जा करने वाले वॉर्नर सनराइजर्स को अपनी कप्तानी में चैम्पियन भी बना चुके हैं.
मार्की प्लेयर्स में सबसे बड़ी कीमत श्रेयस अय्यर को मिली. इस सीजन श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. श्रेयस को केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा.दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात, लखनऊ जैसी टीमें भी श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए रेस में शामिल थीं. केकेआर को एक कप्तान की तलाश है, ऐसे में श्रेयस अय्यर शानदार विकल्प हो सकते हैं.