
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 23 रनों से मात दी. आरसीबी की को जीत के लिए 217 रनोंं का लक्ष्य मिला था, लेकिन वह निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 193 रन ही बना सकी. अंकतालिका में नौवें नंबर पर मौजूद सीएसके की मौजूदा सीजन में यह पहली जीत रही.
मुकेश ने छोड़े दो आसान कैच
वैसे, सीएसके की जीत के बावजूद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. मुकेश जहां गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए, वहीं फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने दो आसान कैच पकड़ नहीं पाए. शुक्र है कि सीएसके ने काफी बड़ा स्कोर खड़ा किया था, अन्यथा मुकेश चौधरी का प्रदर्शन टीम के लिए भारी पड़ सकता था.
पहला कैच सुयश प्रभुदेसाई का था, जिन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू पर 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी. प्रभुदेसाई ने 12वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की एक शॉर्ट गेंद को डीप मिडविकेट एरिया में खेल बैठे, जहां मुकेश चौधरी कैच नहीं पकड़ पाए. दूसरी बार मुकेश चौधरी ने दिनेश कार्तिक का काफी आसान सा कैच टपका दिया.
दिनेश कार्तिक ने स्पिनर महीष तीक्ष्णा की गेंद को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से स्टैंड्स में भेजने का प्रयास किया. शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद हवा में लटक गई, लेकिन मुकेश चौधरी एकबार फिर कैच नहीं पकड़ पाए.
एमएस धोनी ने बढ़ाया हौसला
दो कैच छोड़ने के बाद मुकेश चौधरी के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती थी. ऐसी परिस्थिति में विकेटकीपर एमएस धोनी ने इस युवा खिलाड़ी से कुछ बातचीत कर हौसला बढ़ाने का प्रयास किया. सोशल मीडिया पर इस वाकये से जुड़ा फोटो एवं वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गेंदबाजी में लुटाए 40 रन
गेंदबाजी की बात करें, तो मुकेश चौधरी ने तीन ओवर में 40 रन लुटा दिए, जिसमें 23 रनों का एक ओवर भी शामिल था. हालांकि मुकेश एक विकेट झटकने में जरूर कामयाब रहे. मुकेश चौधरी ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लिया, जो उनके लिए काफी स्पेशल मोमेंट था.
तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने इसी सीजन अपना आईपीएल डेब्यू किया है. वह लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं. मुकेश चौधरी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था. मुकेश चौधरी बतौर नेट बॉलर भी सीएसके का पार्ट रह चुके हैं.