
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ हो गया है और शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया. मैच की शुरुआत जब हुई उस दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के मेडल विजेताओं का सम्मान किया गया.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को सम्मानित किया गया. बीसीसीआई की ओर से नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये की राशि दी गई है.
नीरज चोपड़ा के अलावा BCCI द्वारा मीराबाई चानू को 50 लाख, रवि दहिया को 50 लाख, बजरंग पूनिया को 25 लाख, लवलिना, पीवी सिंधू को 25-25 लाख और पूरी पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
साल 2021 में जापान के टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था. भारत ने कुल 7 मेडल जीते, जिसमें नीरज चोपड़ा का गोल्ड मेडल भी शामिल था. इसके अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने भी अपने नाम ब्रॉन्ज़ मेडल किया था.
मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला गया. पिछले बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दो बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने है. कोरोना काल की वजह से इस बार सिर्फ चार मैच में ही सभी लीग मैच खेले जाने हैं.