Advertisement

IPL 2022: IPL: मैच के आखिरी ओवर में बाजी पलटकर इस विदेशी खिलाड़ी ने किया 'पुष्पा सेलिब्रेशन'

कोलकाता के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (RR) की जीत में तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय का भी अहम रोल रहा. मैकॉय ने आखिरी ओवर में दो विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी.

Obed McCoy Obed McCoy
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • मैकॉय ने KKR के चटकाए आखिरी दो विकेट
  • जीत के बाद पुष्पा स्टाइल में किया सेलिब्रेट

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अपनी छठी जीत दर्ज की है. सोमवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 रनों से मात दी. इस मुकाबले में जीत का फैसला आखिरी ओवर में हुआ, जहां कैरेबियाई गेंदबाज ओबेड मैकॉय ने शानदार गेंदबाजी कर कोलकाता की उम्मीदें तोड़ दीं.

मुकाबले में जीत दिलाने के बाद मैकॉय ने पुष्पा सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई इस मूवी का क्रेज अब भी बरकरार है. कई देशी-विदेशी क्रिकेटर्स मैदान पर इस मूवी के सीन्स की नकल उतारते देखे जा चुके हैं.

Advertisement

मैकॉय ने कही ये बात

ओबेड मैकॉय ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, 'मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. पिछले साल के बाद से यह मेरा पहला गेम है, मैं दबाव में आ गया था, अच्छा महसूस कर रहा था, यह सिर्फ भावनाओं पर काबू पाने और कड़ी मेहनत करने के बारे में था. मैं आमतौर पर अपने स्किल पर भरोसा कता हूं, लेकिन मैंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है.'

मैकॉय ने आगे कहा, 'मैंने बेसिक चीजों पर ध्यान दिया और प्लान के मुताबिक बॉल डाला. मुझे पता था कि बल्लेबाज शॉट लगाने के लिए जाएगा, इसलिए मैंने गेंद को धीमा रखा. शिमरॉन हेटमायर ने मुझसे बस यही कह रहा था कि जिस तरह से मैं सामान्य रूप से गेंदबाजी करता हूं, वैसे ही करूं.'

ऐसा रहा आखिरी ओवर...

Advertisement

कोलकाता को आखिरी छह गेंदों पर 11 रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बचे थे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मैकॉय ने पहली गेंद पर दो रन खर्च किए. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने शेल्डन जैक्सन को प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच आउट करा दिया. नए बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती ने तीसरी गेंद पर 1 रन लिया, जिसके चलते कोलकाता को अब 8 रन बनाने थे. मैकॉय ने चौथी गेंद फुलर लेंथ की फेंकी, जिसपर उमेश यादव शॉट मारने के प्रयास में बोल्ड आउट हो गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement