Advertisement

IPL 2022: फैन्स के पास मैच टिकट जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम!

आईपीएल की आधिकारिक स्पॉन्सर टाटा ग्रुप ने फैन्स के उत्साह में इजाफा करने करने के लिए  DeshKaPitch गली क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की है. मैच टिकट्स प्रतियोगिता केवल मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के निवासियों के लिए ही है.

Gully Cricket Gully Cricket
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST
  • आईपीएल 2022 में रोमांचक मुकाबले जारी
  • टाटा ग्रुप कर रहा खास प्रतियोगिता का आयोजन

आईपीएल 2022 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. इस सीजन अबतक 16 मुकाबले हुए है. जहां जोस बटलर, ईशान किशन, राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं आवेश खान, उमेश यादव जैसे प्लेयर्स ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है. अब आईपीएल की आधिकारिक स्पॉन्सर टाटा ग्रुप ने फैन्स के उत्साह में इजाफा करने करने के लिए  DeshKaPitch गली क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू की है. प्रतियोगिता में चुने गए विजेताओं आईपीएल के मैच टिकट फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे.

Advertisement

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको Instagram, Facebook,या Twitterपर  गली में क्रिकेट खेलने की फोटो या वीडियो पोस्ट करनी होगी, जिसमें हैशटैग #DeshKaPitch का उपयोग करना होगा. अपनी पोस्ट में @tatacompanies एवं अपने 3 दोस्तों को टैग करना होगा.

11 अप्रैल तक ले सकेंगे भाग

DeshKaPitch गली क्रिकेट प्रतियोगिता टाटा संस द्वारा आयोजित किया गया है. इसमें भागीदारी स्वैच्छिक है. यह प्रतियोगिता 11 अप्रैल 2022 को सुबह 10.00 बजे समाप्त होगी. प्रतियोगिता केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के भारतीय नागरिकों के लिए खुली है. मैच टिकट्स प्रतियोगिता केवल मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के निवासियों के लिए ही है.

कुछ नियम एवं शर्तें:

इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले प्रत्येक प्रतिभागी यह सहमति व्यक्त करेगा कि उसने इन नियमों और शर्तों को पढ़ और समझ लिया है और प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए उन्हें नियमों और शर्तों से बाध्य होने के लिए सहमत होना होगा. केवल प्रतियोगिता में भाग लेने से वह विजेता होने के योग्य नहीं समझा जाएगा. भविष्य में इसी तरह की अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए टाटा समूह बाध्य नहीं होगा.

Advertisement

इस प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले प्रतिभागी यह सुनिश्चित करेंगे कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कानूनी रूप से योग्य हैं और कानूनी रूप से उनकी उम्र वैध है. सटीक जानकारी देने या पहचान का प्रमाण प्रस्तुत करने में विफल रहने पर प्रतिभागी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. टाटा समूह के पास प्रतिभागियों के चयन या अयोग्य घोषित करने का पूर्ण अधिकार रहेगा.

प्राप्त सभी योग्य प्रविष्टियों में से विजेताओं का चयन करने का एकमात्र अधिकार टाटा समूह का है. पुरस्कार टाटा समूह द्वारा तय किए जाते हैं. इस संबंध में टाटा समूह के निर्णय को अंतिम माना जाएगा और इस संबंध में टाटा समूह द्वारा किसी भी पर विचार नहीं किया जाएगा. पुरस्कार 'नो एक्सचेंज, नो रिफंड' के आधार पर दिए जाएंगे.

टाटा समूह किसी भी माध्यम/चैनल के माध्यम से विजेताओं के नाम प्रकाशित करने का अधिकार रखता है. टाटा समूह किसी भी सामग्री के दुरुपयोग के लिए प्रोत्साहित नहीं करता और जिम्मेदार भी नहीं होगा. कॉपीराइट, अश्लील या संदिग्ध सामग्री पर विचार नहीं किया जाएगा. अनुचित सामग्री को खारिज करने के संबंध में पूरा अधिकार टाटा समूह के पास रहेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement