Advertisement

IPL 2022: एक ही प्लेयर से मात खा गई चेन्नई, बल्ले के बाद बॉल से भी लियाम लिविंगस्टोन ने कर दिया फेल

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2022 की नीलामी में लियाम लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपए में साइन किया था. लिविंगस्टोन पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे.

Liam Livingstone (bcci) Liam Livingstone (bcci)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST
  • पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनोंं से दी मात
  • लियाम लिविंगस्टोन ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन

आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रनोंं से करारी शिकस्त दी. ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में 181 रनोंं के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम महज 126 रनोंं पर सिमट गई. पंजाब किंग्स की जीत में लियाम लिविंगस्टोन का अहम रोल रहा, जिन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. लिविंगस्टोन के सामने सीएसके की टीम बेबस नजर आई.

Advertisement

पहले बैटिंग में किया धमाका

इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने पहले बल्लेबाजी में धमाल मचाया. लिविंगस्टोन ने महज 32 गेंदों पर 60 रनोंं की धुआंधार पारी खेली. उनकी इस पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. इस दौरान लिविंगस्टोन ने ओपनर शिखर धवन (33)  के साथ तीसरे विकेट के लिए 95 रनोंं की साझेदारी की. लिविंगस्टोन की पारी का ही नतीजा था कि पंजाब 180 रनोंं के स्कोर तक पहुंच पाई.


दुबे-ब्रावो का लिया विकेट

जब पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने लिविंगस्टोन को गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया, तो उसमें भी वह पूरी तरह खरे उतरे. लिविंगस्टोन ने पहले सेट हो चुके शिवम दुबे (57 रन) को अर्शदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर ड्वेन ब्रावो (0 रन) को भी कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए लिविंगस्टोन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए.

Advertisement

20 ओवर भी नहीं खेल सकी CSK

उधर, मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट 180 रन बनाए थे. लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 और शिखर धवन ने 33 रनोंं की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिस जॉर्डन और ड्वेन प्रिटोरियस ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में सीएसके की पूरी टीम 18 ओवरों में महज 126 रनोंं पर ढेर हो गई. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 57 और एमएस धोनी ने 23 रनोंं का योगदान दिया. पंजाब के लिए राहुल चाहर ने तीन, जबकि वैभव अरोड़ा और लियाम लिविंगस्टोन ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.

11.50 करोड़ में बिके थे लिविंगस्टोन

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 11.50 करोड़ रुपए में लियाम लिविंगस्टोन को साइन किया था. लिविंगस्टोन पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे. लिविंगस्टोन सिक्स हिटिंग के लिए मशहूर हैं, जिसकी झलक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी दिखी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement