Advertisement

IPL 2022 Point Table: जीत के बाद भी टॉप में नहीं पहुंची RCB, जानें प्वाइंट टेबल, ऑरेंज-पर्पल कैप का हाल

इंडियन प्रीमियर लीग ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है. प्वाइंट टेबल के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप में भी तेज़ी से बदलाव हो रहा है. आरसीबी और केकेआर के मैच के बाद ताज़ा हाल क्या है, जानें..

IPL 2022: Latest Point Table (Photo: PTI) IPL 2022: Latest Point Table (Photo: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST
  • आईपीएल 2022 में प्वाइंट टेबल का बदला हाल
  • राजस्थान की टीम अभी भी टॉप पर बरकरार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बुधवार को धमाकेदार मुकाबला हुआ. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की और कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी. इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में भी बदलाव हुआ है. जीत दर्ज करने के बाद बेंगलुरु की टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का नेट-रनरेट अभी माइनस में ही है, ऐसे में दो प्वाइंट होने के बाद भी वह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से पीछे है. कोलकाता के भी दो प्वाइंट है, लेकिन उसका नेट-रनरेट प्लस में है. 

Advertisement
IPL Point Table

प्वाइंट टेबल में अभी राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर है. जिसके प्वाइंट टेबल में 2 प्वाइंट है और नेट-रनरेट +3.050 का है. टॉप चार में अभी राजस्थान, दिल्ली, पंजाब और गुजरात ने जगह बनाई हुई है.

अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स ही ऐसी टीमें हैं, जिनके दो-दो मैच हुए हैं. इनमें दोनों टीमों ने एक मैच जीता है और दूसरा गंवाया है. गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर किंग्स का मुकाबला होगा.  

ऑरेंज कैप की रेस में कौन आगे- 
•    फाफ डु प्लेसिस- 2 मैच, 93 रन
•    ईशान किशन- 1 मैच, 81 रन
•    एडन मर्करम- 1 मैच, 57 रन

पर्पल कैप की रेस में कौन आगे-
•    वानिंदु हसारंगा- 2 मैच, 5 विकेट
•    उमेश यादव- 2 मैच, 4 विकेट
•    आकाश दीप- 2 मैच, 4 विकेट 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement